The Lallantop

आमिर 'सितारे ज़मीन पर' की रिलीज़ को लेकर किए फैसले से पलट गए

आमिर खान ने सोनी पिक्चर्स को 30 करोड़ रुपये देकर 'सितारे ज़मीन पर' के सारे राइट्स खरीद लिए हैं. ताकि जनता थिएटर्स तक फिल्म देखने आए.

Advertisement
post-main-image
आमिर की 'सितारे ज़मीन पर' 20 जून को रिलीज़ हो रही है. इस फिल्म के दो हफ्ते बाद तक कोई भी बड़ी फिल्म नहीं आ रही. इसलिए आमिर को यकीन है कि जनता थिएटर में ये फिल्म देखने ज़रूर आएगी.

Aamir Khan इन दिनों तेज़ी से अपनी अपकमिंग फिल्म Sitaare Zameen Par के प्रोमोशन में बिजी हैं. पहले खबर थी कि इसे सीधा पे-पर-व्यू फॉर्मूले के तहत यूट्यूब पर लेकर आएंगे. फिर आमिर ने धीरे से कहा कि नहीं इसे थिएटर्स में रिलीज़ तो किया जाएगा, मगर बहुत लिमिटेड स्क्रीन्स पर. अब एक बार फिर आमिर अपनी ही बात से पलट गए हैं. ताज़ा जानकारी ये है कि आमिर अब 'सितारे ज़मीन पर' को बहुत ग्रैंड लेवल पर रिलीज़ करने की तैयारी में हैं. जिसके लिए आमिर अच्छा-खासा पैसा भी लगा चुके हैं.

Advertisement

'सितारे ज़मीन पर', 20 जून को वर्ल्ड वाइड रिलीज़ होनी है. पहले खबर आई कि आमिर ने फिल्म डिस्ट्रीब्यूट करने के लिए PVR-Inox के साथ पार्टनरशिप की है. मतलब भारत में इस फिल्म को दिखाने की मुख्य जिम्मेदारी PVR के पास ही रहेगी. ओवरसीज राइट्स अनिल थडानी को बेचे हैं. आमिर चाहते थे कि शुरुआत में फिल्म को लिमिटेड स्क्रीन्स पर ही रिलीज़  किया जाए. फिर ऑन डिमांड को देखते हुए देशभर में इसके शोज़ और स्क्रीन्स दोनों बढ़ा दिए जाएं.

मगर अब पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक सिंगल स्क्रीन थिएटर्स के मालिक और नॉन-नेशनल मल्टिप्लेक्स ओनर्स ने आमिर से संपर्क किया है. वो अपनी स्क्रीन्स पर आमिर की फिल्म को दिखाना चाहते हैं. जिसके बाद आमिर ने अपना फैसला बदला. पिंकविला ने सूत्रों के हवाले से खबर चलाई. जिसमें बताया गया,

Advertisement

''डिस्ट्रीब्यूटर्स को भरोसा है कि आमिर खान की फिल्म वाला फैक्टर वीकेंड तक लोगों को थिएटर्स ले ही आएगा. आमिर के नो ओटीटी वाले फैसले की वजह से भी ज़्यादातर डिस्ट्रीब्यूटर्स इस फिल्म को अपने सिनेमाहॉल में चलाना चाहते हैं. अब ये फिल्म देश के करीब 3000 से 3500 स्क्रीन्स पर रिलीज़ की जाएगी.''

सूत्र ने ये भी बताया कि आमिर ने अभी तक फिल्म के ओटीटी राइट्स नहीं बेचे हैं. कहा,

''आमिर इस फिल्म को सिर्फ सिनेमाघरों तक ही सीमित रखना चाहते हैं. 'सितारे ज़मीन पर' को शुरू से ही सोनी पिक्चर्स के साथ मिलकर बनाया गया. मगर सोनी पिक्चर्स आमिर के नो ओटीटी वाले डिसिज़न से खुश नहीं था. इसलिए आमिर ने कुछ पैसे देकर सोनी से सारे राइट्स वापिस ले लिये.''

Advertisement

रिपोर्ट्स हैं कि आमिर ने 30 करोड़ रुपये देकर सोनी पिक्चर्स से फिल्म के राइट्स दोबारा खरीदे. ख़ैर, देखना होगा आमिर का ये फॉर्मूला कितना कारगर होता है. फिल्म की एडवांस बुकिंग की बात की जाए तो ये इस मंगलवार यानी 17 जून से खुलने की संभावना है. 

वीडियो: आमिर खान ने 'बायकॉट' करने वालों और 'गो टू पाकिस्तान' कहने वालों को तगड़ा सुनाया है

Advertisement