Andaz Apna Apna. Salman Khan, Aamir Khan, Raveena Tandon और Karishma Kapoor की कल्ट फिल्म. हालांकि रिलीज़ के वक्त ये बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिटी थी. फिल्म ने समय के साथ वो कल्ट स्टेटस हासिल किया है. आमिर ने हाल ही में फिल्म के बारे में बात की है. 07 मार्च और 08 मार्च को India Today Conclave 2025 का आयोजन किया गया. वहां आमिर ने बताया कि ‘अंदाज़ अपना अपना’ को बनाना बहुत मुश्किल था. आमिर ने फिल्म के अनुभव पर बताया,
सलमान और मैं पॉपुलर थे, फिर भी फिल्म फ्लॉप हो गई - आमिर खान
Aamir Khan ने बताया कि Lagaan से पहले उन्हें Javed Akhtar और Amitabh Bachchan ने क्या चेतावनी दी थी.

हमें बहुत मज़ा आया. मुझे ये भी कहना होगा कि वो मुश्किल भरा वक्त भी था. क्योंकि मैं इकलौता एक्टर था जो टाइम पर आता था. कोई भी टाइम पर नहीं आता था. अभी पता नहीं ऐसा बोलना चाहिए या नहीं बोलना चाहिए. उस वक्त रवीना और करिश्मा की कुछ अनबन भी चल रही थी. तो रवीना आती थी तो करिश्मा चली जाती थी, और करिश्मा आती तो रवीना चली जाती. मैं सोचता था कि ये फिल्म पूरी कैसे होगी. हम लोग एक साथ शूट ही नहीं कर पा रहे हैं. बहुत मुश्किल से वो फिल्म बनी है.
मुझे उस फिल्म पर हमेशा भरोसा था. मुझे वो सेंस ऑफ ह्यूमर बहुत कमाल का लगता था. हैरानी की बात ये है कि जब फिल्म रिलीज़ हुई... उसमें मैं और सलमान थे और हम दोनों अपने करियर के पीक पर थे, हम दोनों बहुत पॉपुलर थे. फिर भी फिल्म बिल्कुल नहीं चली. मतलब पानी भी नहीं मांगा. वो फिल्म एक हफ्ते से भी ज़्यादा नहीं चली. मुझे लगा था कि वो बहुत कमाल की फिल्म है. लेकिन बॉक्स ऑफिस पर भयावह साबित हुई.
इसी बातचीत के दौरान आमिर ने ‘लगान’ से जुड़े किस्से भी सुनाए. उन्होंने बताया कि आशुतोष गोवारिकर ने जावेद अख्तर को फिल्म का नेरेशन दिया. जावेद अख्तर ने अगले दिन आमिर को घर बुलाया. कहा कि आप ये फिल्म क्यों बना रहे हैं. ये चलेगी नहीं. आज तक स्पोर्ट्स पर बनी कोई फिल्म नहीं चली. कुछ ऐसा ही सुझाव अमिताभ बच्चन का भी था. आमिर चाहते थे कि अमिताभ फिल्म के लिए अपनी आवाज़ दें. अमिताभ का कहना था कि उन्होंने जिस भी फिल्म में नेरेशन दिया है, वो चली नहीं. बहरहाल ‘लगान’ बनी. फिल्म का पहला कट साढ़े सात घंटे का था. उसके बाद आमिर और आशुतोष ने एडिट टेबल पर फिल्म की लेंथ कम की. इन बदलावों के बाद जो फिल्म बनकर रिलीज़ हुई और उसने क्या किया, वो हम सभी के सामने हैं.
वीडियो: 'बुक लेकर कॉलेज जा रहा हूं, लोग हंसेंगे', Aamir Khan ने सुनाया 3 Idiots का किस्सा