The Lallantop

PK 2 पर इतने कयास लगे, खुद आमिर को सामने आना पड़ा

आमिर ने PK के सीक्वल से जुड़ी सभी खबरों को गलत बताया.

Advertisement
post-main-image
बीते दिनों खबर आई थी कि आमिर खान PK के सीक्वल पर कम कर रहे हैं.

Siddharth Anand की Horror film में Akshay Kumar, Advance Booking में Housefull 5 ने कितने कमाए, PK के सीक्वल पर Aamir Khan ने क्या कहा. Cinema से जुड़ी सभी खबरों के लिए नीचे स्क्रॉल करें:

Advertisement
# सिद्धार्थ आनंद की हॉरर फिल्म में अक्षय कुमार

पीपिंगमून की रिपोर्ट मुताबिक अक्षय कुमार की अगली फिल्म सिद्धार्थ आनंद के साथ होगी. सिद्धार्थ फिल्म के प्रोड्यूसर होंगे. ये एक ट्रेडिशनल हॉरर फिल्म होगी. फिल्म की कहानी एक लोककथा पर बेस्ड होगी. फिल्म में पिता और बेटी की कहानी दिखाई जाएगी. फिल्म को बड़े स्केल पर बनाने की तैयारी है. इसमें VFX का भी तगड़ा इस्तेमाल किया जाएगा. सिद्धार्थ ने अक्षय कुमार को फिल्म की कहानी सुनाई और उन्हें वो बहुत पसंद भी आई. रिपोर्ट में बताया गया है कि अक्षय ने अभी फिल्म साइन नहीं की है क्योंकि इसकी स्क्रिप्ट अभी फाइनल स्टेज में है.

# "मेरी ज़्यादातर फिल्में रिलीज़ नहीं हुईं"

अनुराग कश्यप की कई फिल्में ऐसी हैं जिन्हें बैन कर दिया गया या रिलीज़ ही नहीं किया गया. बॉलीवुड हंगामा को दिए इंटरव्यू में अनुराग ने इस बारे में बात की. उन्होंने कहा, "मुझे लगता है मैं देश का इकलौता ऐसा फिल्ममेकर हूं, जिसकी ज़्यादातर फिल्में रिलीज़ ही नहीं हो पाईं. मेरी बनाई पांच फीचर फिल्म ऐसी हैं जो आज तक रिलीज़ ही नहीं हो पाईं. जिसमें से दो फिल्में हो सकता है जल्द रिलीज़ हों. शायद तीसरी भी.''

Advertisement
#  एडवांस बुकिंग में 'हाउसफुल 5' ने कितने कमाए?

अक्षय कुमार की 'हाउसफुल 5' 6 जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ हो रही है. मेकर्स ने इस फिल्म के लिए करीब एक हफ्ते पहले से एडवांस बुकिंग खोल दी थी. ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक देशभर में 'हाउसफुल 5' की एक लाख से ज़्यादा टिकटें बिक चुकी हैं. जिससे इसने ऑलरेडी 3.67 करोड़ रुपयों का कलेक्शन कर लिया है. ब्लॉक सीट के साथ ये पिक्चर अब तक 8.52 करोड़ रुपये कमा चुकी है.

# 'PK' का सीक्वल नहीं बनाने वाले आमिर खान

बीते दिनों खबर आई थी कि आमिर खान अपनी फिल्म PK के सीक्वल पर काम कर रहे हैं. अपनी फिल्म के प्रमोशनल इवेंट में उन्होंने फिल्म के बारे में बात करते हुए कहा, "पीके से जुड़ी सभी खबरें गलत हैं. मुझे इस बारे में कुछ नहीं पता है. दादासाहेब फाल्के वाली फिल्म बन रही है. मैं और राजू इस पर काम कर रहे हैं."

# आगे खिसकेगी 'परम सुंदरी' की रिलीज़ डेट?

सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की फिल्म 'परम सुंदरी' 25 जुलाई को थिएटर्स में आ रही है. बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार फिल्म के प्रोड्यूसर दिनेश विजन इसकी रिलीज़ को आगे खिसकाने के लिए अपनी टीम के साथ मीटिंग कर रहे हैं. रिपोर्ट में बताया है कि अगले महीने कई फिल्में रिलीज़ हो रही हैं, जिस वजह से टीम इस बारे में सोच विचार कर रही है.

Advertisement
# साथ कोलैबरेट करेंगे बाबिल खान-अलाया एफ

अपने अगले प्रोजेक्ट के लिए बाबिल खान और अलाया एफ साथ में कोलैबरेट करने वाले हैं. ये एक क्राइम थ्रिलर फिल्म होगी जो सच्ची घटनाओं पर आधारित होगी. फिल्म को 'सेक्टर 36' के राइटर बोधयन रॉयचौधरी डायरेक्ट करने वाले हैं.
 

वीडियो: आमिर की कॉमेंट्री पर कमेंट कर ट्रोल हुए राहुल धोलकिया, डिलीट किया पोस्ट

Advertisement