The Lallantop

6 बार सुषमा स्वराज ने साबित किया कि हाजिरजवाबी में उनका मुकाबला नहीं!

अच्छा बोलने वाले तो बहुत हैं. मसखरी करने वाले भी हैं. लेकिन नुकीले ह्यूमर वाले नेता अब कहां मिलते हैं.

Advertisement
post-main-image
फोटो - thelallantop
दिसंबर 2012. FDI पर संसद में बहस हो रही थी. https://www.youtube.com/watch?v=zIN9e_DhxbA कांग्रेस नेता दीपेंदर हुड्डा मैकडॉनल्ड्स को अम्बाला बुला रहे थे. उत्साह में कह गए, 'गुजरात न सही मैकडॉनल्ड वाले यहीं आ जाएं. हम आपको चौबीस इंच का आलू देंगे.' इस पर सुषमा स्वराज का जवाब था,
'वो इतने उत्तेजित हो गए, इतने उत्तेजित हो गए कि दो फुट का आलू उगा गए. उन्होंने मैकडॉनल्ड को दावत दे डाली कि हम 24 इंच यानी दो फुट का आलू उगाकर देंगे. वो कहते हैं मैं किसान का बेटा हूं. अरे बेटा, किसान के बेटे हो. लौकी और आलू का अंतर तो समझ लो. अध्यक्ष जी, दो फुट की तो लौकी भी नहीं होती.'
अच्छा बोलने वाले तो बहुत हैं. मसखरी करने वाले भी हैं. लेकिन नुकीले ह्यूमर वाले नेता अब कहां मिलते हैं. टीवी प्रवक्ता तो 'वर्ड प्ले' से आगे नहीं बढ़ पाते. 'विटी वक्ताओं' की कमी के बीच विदेश मंत्री सुषमा स्वराज उम्मीद की फसल की तरह हैं. अच्छी बात ये है कि सुषमा का ये रूप ट्विटर पर भी दिखता है. हमें ये नहीं पता कि इनमें से कितने ट्वीट वो खुद करती हैं. समय कहां मिलता होगा. लेकिन उनका ट्विटर हैंडल जो टीम संभालती है, वो भी ह्यूमर के मामले में उनके पक्के वाले शिष्य हैं. आपको 6 मौके बताते हैं जब सुषमा स्वराज ने ह्यूमर की छुरछुरी छोड़कर वाहवाही लूटी.

1

'पति जी घर में साथ हैं, संसद में नहीं' 11 अगस्त, 2016

सुषमा ने पति स्वराज कौशल के साथ ये तस्वीर ट्विटर पर शेयर की. 1su उन्होंने बताया कि 1998 से 2004 तक स्वराज कौशल राज्यसभा में थे. 2000 में वो भी राज्यसभा में आईं. तब दोनों सदन में साथ थे. इसी समय एक उत्साही ट्विटराइट ने पूछा, 'पूछना तो नहीं बनता, फिर भी उचित समझें तो उत्तर दें. क्या आप अब साथ नहीं हैं?' इस पर सुषमा का जवाब था, 1 swaraj husband

2 ...और जब आप कार की शिकायत विदेश मंत्री से कर बैठते हैं 9 अगस्त, 2016

ट्विटर पर बहुत सारे लोग मंत्रियों को मेंशन करके अपनी समस्याएं बताते हैं. पर एक ने तो हद कर दी. सुषमा स्वराज को मेंशन करके लिखा कि मेरी कार धुआं दे गई है. car tweet भाई को क्या पता था कि मैडम जवाब देंगी और ऐसा देंगी कि मार रिट्वीट सब धुआं धुआं हो जाएगा. Sushma tweet4

3 'सॉरी फ्रिज ठीक नहीं करवा सकती, इंसानों की जान बचाने में बिजी हूं' 13 जून 2016

ऐसे ही एक भाईसाहब फ्रिज की प्रॉब्लम रोने लगे थे.  कि फलां कंपनी ने  उन्हें डिफेक्ट वाला फ्रिज बेच दिया. उन्होंने सुषमा से मामले में दखल देने की अपील की. सुषमा ने जवाब दिया, 'भाई, मैं फ्रिज के मामले में आपकी मदद नहीं कर सकती. मैं जरा बिजी हूं, मुश्किल में फंसे इंसानों की मदद करने में.' Sushma tweet5

4

और जब मीडिया वालों को एडवांस में नसीहत दे दी 5 जुलाई 2016

मोदी सरकार का विस्तार और फेरबदल हुआ तो सुषमा स्वराज उसमें नहीं पहुंच सकीं, क्योंकि उन्हें हंगरी के विदेश मंत्री से मिलना था. लेकिन मीडिया ने जब इसमें कलह तलाशनी शुरू कर दी तो उन्होंने एक लाइन में जवाब दिया. Sushma tweet6

5

इंटरेस्टिंग!! एक लड़की ने उनकी तारीफ में लिखा. सुषमा स्वराज बहुत क्यूट हैं. काश उनका एक बेटा होता. मैं सिर्फ उसकी मां के लिए पूरी दुनिया छोड़ के चली आती. इसे रिट्वीट करते हुए विदेश मंत्री ने लिखा : 'दिस इज इंटरेस्टिंग' twitter5

6

मैडम क्या आप आर्मी में रह चुकी हैं? 13 जून 2016

विदेश में मुश्किल में फंसे भारतीयों की दिक्कतें वो बहुत तेजी से सुलझाती हैं. एक मुरीद ने पूछ लिया कि आप आर्मी में रही हैं क्या? जवाब मिला, 'अब मुझे ओवरएज बताते हैं.' Sushma tweet7 राजनीतिक में इस तरह का ह्यूमर होना चाहिए. अटल बिहारी वाजपेयी की हाजिरजवाबी याद आती है. एक बार पत्रकार रजत शर्मा ने उनसे पूछा, मैंने सुना है कि बीजेपी में दो दल हैं, एक आडवाणी का दल है. एक अटल का दल है. इस पर अटल बोले, 'मैं किसी दल में नहीं हूं.' फिर चिर परिचित अंदाज़ में कुछ सेकेंड सोचकर बोले, 'मैं औरों के दलदल में अपना कमल खिलाता हूं.' हाजिरजवाबी ज़िंदाबाद! देखिए सुषमा स्वराज के 8 फनी वीडियोज 

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement