The Lallantop
Logo

सासाराम के वोटर ने कहा, मोदी हों या कोई और, धर्म का मसला है तीन तलाक

गुस्से में तमतमाए लोगों ने पूछा इलाके में क्यों नहीं आते सांसद?

Advertisement
बिहार का सासाराम. यहां से जगजीवन राम भी सांसद रहे. जिनका नाम पीएम के लिए चला. लेकिन वो बन नहीं पाए. फिर यहां से उनकी बेटी मीरा कुमार यहां से सांसद रहीं. और लोकसभा स्पीकर भी रहीं. लो इस बार भी यहां से उम्मीदवार हैं. बीजेपी-जेडीयू के उम्मीदवार छेदी पासवान हैं. हमने इस इलाके के एक गांव के लोगों से बात की.  

Advertisement
Advertisement
Advertisement