दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने को हैं. ऐसे में लल्लनटॉप की टीम दिल्ली के लोगों का हाल जानने ग्राउंड पर है. इस दौरान हमारे साथी विपिन और राशिद Karawal Nagar के सोनिया विहार विधानसभा क्षेत्र पहुंचे. वहां गृहमंत्री अमित शाह की रैली (Amit Shah Rally) होनी थी. लल्लनटॉप की टीम ने वहां मौजूद लोगों से बात की. लोगों ने सरकार की स्कीमों और उनके द्वारा किये गए कामों पर क्या बता की? देेखिए पूरा वीडियो.
करावल नगर के लोगों ने लल्लनटॉप को क्या बताया?
Karawal Nagar से BJP के मोहन सिंह बिष्ट विधायक हैं. लेकिन अब यहां से Kapil Mishra को टिकट दिया गया है. वहीं आम आदमी पार्टी ने Manoj Tyagi और कांग्रेस ने PK Mishra को टिकट दिया है.
Advertisement
Add Lallantop as a Trusted Source

Advertisement
Advertisement

.webp?width=80)

















.webp)




