तेघड़ा विधानसभा सीट से CPI के राम रतन सिंह 85229 वोटों से जीत गए हैं. उन्होंने LJP के ललन कुमार को 47979 के अंतर से करारी शिकस्त दी है. वहीं, JDU के बीरेंद्र कुमार महतो भी 37250 वोट पाकर पीछे रह गए. बता दें कि 2015 में बीरेंद्र कुमार RJD के टिकट पर उतरे थे, BJP ने राम लखन सिंह को उतारा था, और CPI ने राम रतन सिंह को टिकट दिया था. बीरेंद्र कुमार को 68939 वोट मिले, राम लखन को 53332 और राम रतन को 25804 वोट मिले. बीरेंद्र कुमार ने 15607 वोटों के अंतर से जीत पाई और RJD के खाते में सीट गई. देखिए वीडियो.
बिहार चुनाव: कन्हैया कुमार के गांव से किस पार्टी के प्रत्याशी ने जीत दर्ज की?
2015 में RJD ने जीत हासिल की थी.
Advertisement
Advertisement
Advertisement