लल्लनटॉप की चुनाव यात्रा बिहार के बेगुसराय लोकसभा सीट पर पहुंची है. यहां BJP मंत्री गिरिराज सिंह और CPI नेता अवधेश राय चुनाव लड़ रहे हैं. 2019 में कन्हैया कुमार की वजह से बेगुसराय देश की सबसे हॉट सीट बन गया था. लल्लनटॉप की सोनल पटेरिया ने अवधेश राय से बात की है. उनसे गिरिराज सिंह के साथ उनकी फाइट, कन्हैया कुमार , उनके चुनावी मुद्दे और
CPI की इमेज के बारे में सवाल किया गया. इनके जवाब में उन्होंने क्या बोला जानने के लिए वीडियो देखें.
लल्लनटॉप चुनाव यात्रा : बेगुसराय में कन्हैया की जगह चुनाव लड़ने वाले नेता ने गिरिराज सिंह के बारे में क्या बता दिया?
लल्लनटॉप की चुनाव यात्रा बिहार के बेगुसराय लोकसभा सीट पर पहुंची है. यहां BJP मंत्री गिरिराज सिंह और CPI नेता अवधेश राय चुनाव लड़ रहे हैं. 2019 में कन्हैया कुमार की वजह से बेगुसराय देश की सबसे हॉट सीट बन गया था. लल्लनटॉप की सोनल पटेरिया ने अवधेश राय से बात की है.
Advertisement
Advertisement
Advertisement