असम विधानसभा चुनाव 2021. दी लल्लनटॉप की टीम चुनाव कवरेज के लिए असम के माजुली पहुंची. इस सीट से मुख्यमंत्री सर्बानंद सोनोवाल चुनाव लड़ रहे हैं. यहां से उन्होंने पहले भी चुनाव लड़ा था और कांग्रेस के कैंडिडेट को भारी मतों से हराया था. खैर. टीम ने यहां कुछ स्टूडेंट्स से मुलाकात की, जो लोगों को वोट डालने के लिए अवेयर करने का एक प्ले तैयार कर रहे थे. ये एक थिएटर ग्रुप के सदस्य थे. उनसे टीम ने बात की. कब से कर रहे हैं और किस-किस ओकेज़न पर वो इस तरह का प्ले तैयार करते हैं. सारी बातें जानी समझी. देखिए वीडियो.
Advertisement