The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

सपा ने भी घोषणापत्र जारी किया, पुलिसवालों के लिए बड़ा ऐलान

दोपहिया वाहनों के लिए हर महीने एक लीटर पेट्रोल मुफ्त, 300 यूनिट बिजली भी फ्री.

post-main-image
सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव. दोनों तस्वीरें पीटीआई से साभार हैं.
समाजवादी पार्टी ने भी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के लिए अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है. पार्टी ने इसे 'वचन पत्र' नाम दिया है. मंगलवार 8 फरवरी को जारी किया गया ये वचन पत्र करीब 90 पेजों का है. इसमें सपा ने हर तबके के लिए कोई ना कोई चुनावी वादा किया है. लखनऊ में वचन पत्र जारी करने के मौके पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि इसमें वे घोषणाएं भी शामिल हैं, जो 2012 से 2017 के बीच उनकी सरकार के कार्यकाल में की गई थीं. पूर्व मुख्यमंत्री ने बताया कि पार्टी ने आने वाले समय में यूपी का विकास करने के लिए ये मैनिफेस्टो तैयार किया है, जिसे 'सत्य वचन' के साथ वे जनता के बीच लेकर जा रहे हैं.
Akhilesh Yadav In Lucknow
अखिलेश यादव. (तस्वीर- पीटीआई)

किसानों पर खास फोकस

सपा का वचन पत्र किसानों पर विशेष रूप से केंद्रित है. इसमें कहा गया है कि यूपी में सभी फसलों के लिए एमएसपी लागू की जाएगी. घोषणापत्र के मुताबिक एमएसपी की गणना स्वामीनाथन रिपोर्ट में दिए गए फॉर्मूले के आधार पर की जाएगी. सपा ने कहा कि एमएसपी के निर्धारण में सरकार का हस्तक्षेप होगा ताकि कोई सार्वजनिक या निजी व्यक्ति या संस्था एमएसपी के नीचे फसल ना खरीद पाए. इसके अलावा कुछ अधिसूचित फसलों के लिए 'मूल्य क्षतिपूर्ति तंत्र' विकसित किया जाएगा.
इसके अलावा सपा ने कहा है कि किसानों के लिए कर्ज मुफ्त कानून बनाया जाएगा. उन्हें यूरिया, मुफ्त बिजली, ब्याज मुक्त लोन दिया जाएगा. सपा ने केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन में शहीद हुए किसानों के परिवारों को 25 लाख रुपये की आर्थिक मदद देने का वादा किया है. साथ ही उन किसानों की याद में एक स्मारक बनाने की भी बात कही है.

और क्या-क्या वादे किए?

सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 33 प्रतिशत आरक्षण दिया जाएगा.
वीमेन पावर लाइन को दोबारा मजबूत किया जाएगा. ईमेल, वॉट्सऐप के जरिए भी कार्रवाई होगी.
12वीं पास करने वाली छात्राओं को 36 हजार रुपये की एकमुश्त राशि दी जाएगी.
बीपीएल महिलाओं को 18 हजार रुपये की पेंशन मिलेगी.
दलितों और महिलाओं के खिलाफ हेट क्राइम पर कड़ा कानून होगा.
गर्भवती महिलाओं और बच्चो के लिए 'हौसला पोषण मिशन' शुरू किया जाएगा.
पुलिस में महिलाओं की भर्ती के लिए स्ट्रक्चर बदलेगा, अलग विंग बनाई जाएगी.
बीपीएल महिला को प्रसव के समय 15000 रुपये मिलेंगे.
सभी बीपीएल परिवारों को दो एलपीजी सिलेंडर मुफ्त दिए जाएंगे.
अर्बन एम्प्लॉयमेंट एक्ट मनरेगा के तहत बनाया जाएगा.
'सपा कैंटीन' और 'कैराना स्टोर' खोले जाएंगे जिनसे गरीबों को मदद मिलेगी.
माइग्रेंट मजदूरों के लिए Dial 1089 हेल्पलाइन बनाई जाएगी.
सभी गांव कस्बों में सीसीटीवी को व्यवस्था की जाएगी.
यूपी Dial 100 को तकनीक से जोड़कर दोबारा मजबूत किया जाएगा.
सभी 12वीं पास छात्रों को लैपटॉप दिया जाएगा.
गरीबों को मुफ्त इलाज मिलेगा.
स्टेट माइक्रो बैंक की स्थापना होगी, जिससे छोटे कर्मचारियों को लोन दिया जाएगा.
गावों में 300 यूनिट घरेलू बिजली मुफ्त.
गांव शहर में फ्री वाईफाई जोन होंगे.
पुरानी पेंशन योजना बहाल होगी.
सभी दोपहिया वाहन मालिकों को प्रति माह एक लीटर पेट्रोल मुफ्त दिया जाएगा.
ऑटो चालकों को 3 लीटर पेट्रोल और 6 किलो CNG मुफ्त.
पशुपालन के लिए कामधेनु योजना दोबारा शुरू की जाएगी.
ग्रामीण क्षेत्रों में विश्वविद्यालय.
शिक्षा मित्र की बहाली के लिए अभियान, मानदेय में वृद्धि की जाएगी. 3 साल के अंदर उन्हें सरकारी नौकरी दी जाएगी.
कॉलेजों में सीटें बढ़ाई जाएंगी.
राज्य के सभी पुलिस थानों में सुविधाओं को अपग्रेड किया जाएगा.
पुलिसकर्मी अगर मांग करेंगे तो पास के मंडल में पोस्टिंग दी जाएगी. उन्हें सप्ताह में एक दिन छुट्टी दी जाएगी.
हेट क्राइम के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति होगी.
अधिवक्ताओं के लिए विशेष आवास योजना.
मीडियाकर्मियों के लिए स्कीम लाई जाएगी, सुविधा केंद्र बनाया जाएगा.
सभी खाली सरकारी पद भरे जाएंगे.
सीएम जन सुरक्षा सेल का गठन होगा, जिससे अपराध के बारे में पता लगाकर कार्रवाई हो सके.

बीजेपी ने क्या कहा?

सपा के वचन पत्र पर बीजेपी ने कटाक्ष किया है. आजतक से जुड़े सत्यम मिश्रा की रिपोर्ट के मुताबिक सत्तारूढ़ दल का कहना है कि सपा सब्सिडी और मुफ्त की योजनाओं का लॉलीपॉप दिखाकर जनता को बरगलाना चाहती है. प्रदेश बीजेपी के प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा,
"समाजवादी पार्टी आज सत्ता में आने के लिए इतने डेस्परेशन में है कि आसमान से चांद-तारे तोड़ने की बात कर रही है. लेकिन उसका ट्रैक रिकॉर्ड उत्तर प्रदेश की जनता जानती है. जब वो सत्ता में थे तो उन्होंने उत्तर प्रदेश की जनता के साथ क्या किया है? मुफ्त लैपटॉप बांटने का वादा करने वाली सपा ने अपने पूरे कार्यकाल में 16 लाख लैपटॉप खरीदे, जिसमें से 7 लाख लैपटॉप बांटे गए. बाकी 9 लाख लैपटॉप का घपला और घोटाला करने का काम किया था."
राकेश त्रिपाठी ने आगे कहा,
"300 यूनिट बिजली देने की बात कर रहे हैं. सच्चाई ये है कि पैसा देकर भी 300 यूनिट बिजली नहीं दे पाए. सब्सिडी और मुफ्त की योजनाओं का लालीपॉप देकर जनता को बरगलाना चाहते हैं. लेकिन उत्तर प्रदेश की जनता इनके इस 'वचन' पर भरोसा नहीं करेगी. उनके (अखिलेश यादव) वचन पर भरोसा करके मुलायम सिंह यादव जी शांत हो गए थे, क्योंकि अखिलेश ने मुलायम जी से कहा था कि 2017 के चुनाव के बाद वो राष्ट्रीय अध्यक्ष की गद्दी उन्हें सौंप देंगे. आज भी अखिलेश के पिताजी आस जोड़ रहे हैं कि शायद अखिलेश यादव उनको फिर से पार्टी का अध्यक्ष बना दें. जो अपने पिता को दिए वचनों पर खरा नहीं उतरा, उत्तर प्रदेश के लिए क्या खरा उतरेंगे!"
इससे पहले बीजेपी ने 'संकल्प पत्र' नाम से अपना घोषणापत्र जारी किया था. इसमें महिलाओं को मुफ्त स्कूटी और किसानों को मुफ्त बिजली देने जैसे वादे किए गए हैं. इस संकल्प पत्र का मजाक उड़ाया सपा गठबंधन सहयोगी RLD ने. पार्टी प्रमुख जयंत चौधरी ने तंज कसते हुए बीजेपी के घोषणापत्र पर कहा कि बीजेपी जब पुराने संकल्प पूरे नहीं कर पाई तो अब उसके नए झूठे वादों को कौन मानेगा.