The Lallantop

पूर्वांचली वोटों का सवाल, JDU का दबाव... शहजाद पूनावाला के माफी मांगने का गणित आया सामने

Shehzad Poonawalla on Purvanchalis: दिल्ली में पूर्वांचल के वोटर्स राष्ट्रीय राजधानी में बड़ी संख्या में रहते हैं. चुनावी रूप से उनका प्रभाव लगातार बढ़ रहा है. ऐसे में शहजाद पूनावाला के माफ़ी को पूर्वांचल वोटर्स को ना खोने का BJP का डर बताया जा रहा है.

post-main-image
शहजाद पूनावाला ने पूर्वांचलियों से माफी मांगी. (फ़ोटो - X/@Shehzad_Ind और @MLARituraj)

BJP के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला (Shehzad Poonawalla) ने AAP विधायक ऋतुराज झा के सरनेम के लेकर किए गए अपने अपमानजनक कॉमेंट को लेकर माफ़ी मांग ली है. इस कॉमेंट को लेकर AAP और कांग्रेस तो BJP पर हमलावर थे ही. साथ ही, बिहार में BJP की सहयोगी पार्टी JDU और ख़ुद BJP नेताओं ने इसे लेकर नाराजगी जाहिर की थी. ऐसे में इसे दिल्ली चुनाव में पूर्वांचलियों को नाराज़ ना करने की रणनीति के रूप में भी देखा जा रहा है (Delhi Elections Purvanchali Voters).

शहजाद पूनावाला ने मांगी माफी

शहजाद पूनावाला ने इसे लेकर सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर एक वीडियो पोस्ट किया. इसमें उन्होंने कहा,

मैं अपने सभी पूर्वांचली भाइयों और बहनों से हाथ जोड़कर माफी मांगता हूं. मेरे शब्दों से आपको दुख हुआ, आपको पीड़ा पहुंची. मैं कोई सफाई नहीं देना चाहता. आपके साथ मेरा गहरा रिश्ता है. मैं उत्तर प्रदेश और बिहार के मेहनतकश लोगों को बहुत सम्मान देता हूं.

दरअसल, 14 जनवरी को शहजाद पूनावाला और ऋतुराज झा एक टेलीविजन न्यूज चैनल पर डिबेट कर रहे थे. इस डिबेट में दोनों ने एक-दूसरे के सरनेम को लेकर अपमानजनक टिप्पणियां कीं. बाद में ये कॉमेंट्स सोशल मीडिया पर वायरल हुए. कांग्रेस और AAP ने इसे लेकर BJP पर तीखा हमला बोला.

वहीं, जनता दल युनाइटेड (JDU) ने भी पूर्वांचली समुदाय की भावनाओं के संबंध में चेतावनी जारी की और पूनावाला के ख़िलाफ़ कार्रवाई की मांग की. JDU के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत में कहा,

NDA के एक सदस्य ने कुछ ऐसा कहा है, जिससे पूर्वांचलियों की भावनाएं आहत हुई हैं. हमने कहा है कि सभी नेताओं को जिम्मेदारी से बोलना चाहिए और संवेदनशीलता का ख्याल रखना चाहिए.

वहीं, BJP सांसद मनोज तिवारी ने वीडियो पोस्ट कर कहा,

मैं शहजाद पूनावाला के कॉमेंट की कड़ी निंदा करता हूं. कोई आपको कितना भी उकसाए, पार्टी अपेक्षा करती है कि उसके प्रवक्ता संस्कारित और सुविचारित रहें. पार्टी संज्ञान लेगी, मुझे विश्वास है. मैं भी चाहता हूं कि शहजाद पूनावाला माफी मांग लें.

दिल्ली में पूर्वांचलियों का मतलब मोटे तौर पर पूर्वी उत्तर प्रदेश और बिहार से आए लोगों से है. राष्ट्रीय राजधानी में पूर्वांचलियों की संख्या अच्छी खासी है. चुनावी रूप से उनका प्रभाव लगातार बढ़ रहा है. ऐसे में शहजाद पूनावाला को इसी संदर्भ में देखा जा रहा है, क्योंकि ये कम से कम एक तिहाई वोटर्स का प्रतिनिधित्व करते हैं.

BJP मानती है कि उच्च मध्यम वर्ग, व्यापारी और पंजाबी समुदायों के बीच उसका वोट शेयर बरकरार है. वहीं, निम्न मध्यम वर्ग, दलितों और गरीबों के बीच बढ़त हासिल करने की उसकी कोशिश जारी है. ऐसे में अगर उसके पूर्वांचली वोटों में कटौती होती है, तो पार्टी को इससे नुकसान हो सकता है.

ये भी पढ़ें - दिल्ली चुनाव में पूर्वांचलियों की कितनी चलेगी?

बता दें, BJP ने दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए 70 विधानसभा सीटों में से 68 पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. शेष 2 सीटें JDU और लोक जनशक्ति पार्टी (LJP)(रामविलास) के लिए छोड़ दी हैं. JDU जहां बुराड़ी से चुनाव लड़ेगी, वहीं (LJP)(रामविलास) देवली से अपना उम्मीदवार उतारेगी. दोनों विधानसभा क्षेत्रों में पूर्वांचलियों की अच्छी खासी संख्या है.

बताते चलें, ऋतुराज झा किराड़ी से AAP के विधायक हैं. उन्होंने पहली बार 2015 में पूर्वांचली बहुल सीट से 61.7% वोट शेयर के साथ जीत हासिल की और फिर 2020 में 49.8% वोट शेयर के साथ फिर से जीत हासिल की. वहीं, शहजाद ​​पूनावाला पहले कांग्रेस में थे. बाद में वो BJP में गए और अभी वो पार्टी के सबसे प्रमुख प्रवक्ताओं में से एक हैं. वो पसमांदा मुस्लिम समुदाय से आते हैं. उन्हें गांधी परिवार के कट्टर आलोचक के रूप में जाना जाता है. दिल्ली में 5 फ़रवरी को विधानसभा चुनाव होने हैं और मतों की गिनती 8 फ़रवरी को होगी.

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: दिल्ली में मुफ्त सिलेंडर, 500 रुपये सब्सिडी, BJP ने मैनिफेस्टो में क्या वादे किए?