The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

'कुंडा का गुंडा' कल्याण सिंह ने कहा था! राजा भैया ने बताई पर्दे के पीछे की कहानी

कल्याण सिंह की इस बात पर राजा भैया ने उनसे जाकर क्या कहा?

post-main-image
कल्याण सिंह को लेकर राजा भैया ने क्या कहा?
रघुराज प्रताप सिंह उर्फ ​​राजा भैया. उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले की कुंडा सीट के बाहुबली विधायक हैं. उन्होंने यूपी विधानसभा चुनाव से ठीक पहले दी लल्लनटॉप को इंटरव्यू दिया है. इस इंटरव्यू में हमारे संपादक सौरभ द्विवेदी ने राजा भैया से अलग-अलग मुद्दों पर सवाल पूछे. 1996 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के बड़े नेता कल्याण सिंह प्रतापगढ़ की कुंडा सीट पर अपने उम्मीदवार का प्रचार करने पहुंचे थे. कहा जाता है कि इस दौरान उन्होंने इसी सीट से चुनाव लड़ रहे निर्दलीय प्रत्याशी राजा भैया को भरी सभा में 'कुंडा का गुंडा' कह दिया था. लल्लनटॉप के इंटरव्यू में जब इसे लेकर चर्चा हुई तो राजा भैया ने कहा,
"दरअसल, श्री रामचरित मानस की एक चौपाई है 'निसिचर हीन करउँ महि, भुज उठाइ प्रण कीन्ह'. कल्याण सिंह जी ने इसी चौपाई का इस्तेमाल करते हुए कहा था कि 'गुंडा विहीन कुंडा करो, भुज उठाइ प्रण कीन्ह'. उन्होंने कुंडा में अपने भाषण में ये कहा था. खैर सभा समाप्त हो गई, वो चले गए. तब इस बात को कई लोगों ने नहीं पसंद किया. उस चुनाव में कुंडा में भाजपा उम्मीदवार की जमानत जब्त हुई थी."
राजा भैया के मुताबिक चुनाव खत्म होने के बाद वे इस बात को लेकर कल्याण सिंह से जाकर मिले थे और उनके सामने नाराजगी भी जताई थी. कल्याण सिंह से हुई उस मुलाकात को याद करते हुए राजा भैया कहते हैं,
"चुनाव जीतने के बाद हम कल्याण सिंह जी से मिलने पहुंचे. हमने उनसे कहा कि आप क्यों हमसे नाराज हैं. वो बोले कि हमने आप के लिए वो बात थोड़ी न कही थी, वो तो पूरे प्रदेश से गुंडों को हटाने के लिए कही थी. तो हमने कहा कि आप जब कुंडा में आकर ये कहेंगे तो लोग यही समझेंगे कि आपने राजा भैया के लिए ऐसा कहा है. खैर उनका विशाल व्यक्तित्व था और इसीलिए हमने उन्हें जाकर बताया भी कि आपकी ये बात हमें बुरी लगी. फिर हम लोगों की हंसी मजाक हुई, जलपान किया, उन्होंने आशीर्वाद दिया...वो बहुत बड़े नेता थे, हम उनका तब भी सम्मान करते थे और आज भी करते हैं."