The Lallantop

Lok Sabha Elections 2024: राजस्थान में दो चरणों में मतदान, आपकी सीट पर इस तारीख को पड़ेंगे वोट

Rajasthan Lok Sabha Election Dates: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए चुनाव आयोग ने तारीखों का एलान कर दिया है. राजस्थान में 2 चरण में वोटिंग होगी.

Advertisement
post-main-image
राजस्थान में 25 लोकसभा सीटों पर चुनाव होने हैं. (फोटो- इंडिया टुडे )

चुनाव आयोग ने 2024 लोकसभा चुनाव के लिए तारीखों (Lok Sabha Elections 2024 Dates) का एलान कर दिया है.  543 लोकसभा सीटों के लिए इस बार 7 चरण में चुनाव कराए जाएंगे. पहले फेज की वोटिंग 19 अप्रैल को और आखिरी फेज की वोटिंग 1 जून को होगी. राजस्थान में 2 चरण में वोटिंग होगी. पहले चरण में 19 अप्रैल को 12 सीटों पर चुनाव होंगे. वहीं दूसरे चरण में 26 अप्रैल को बाकी बची हुईं 13 सीटों पर वोटिंग होगी.  परिणाम 4 जून को आएंगे.

Advertisement

पहला चरण 19 अप्रैल: 12 सीटों पर चुनाव होगा. इनमें गंगानगर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनूं, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर,  दौसा और नागौर जिलों में वोटिंग होगी. 

दूसरा चरण 26 अप्रैल: दूसरे चरण में टोंक-सवाई माधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालौर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चितौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावाड़-बारां सीटों पर मतदान होगा.

Advertisement
24 सीटों पर BJP जीती, बची 1 पर कौन?

2019 के लोकसभा चुनाव में राजस्थान में 66.07% वोटिंग  हुई थी. जिसमें BJP का वोट शेयर 58.5 % था. माने  BJP ने यहां क्लीन स्वीप किया था.  पार्टी  को यहां 24 सीटों पर जीत मिली और एक सीट BJP की सहयोगी पार्टी राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी ने जीती थी. RLP के हनुमान बेनीवाल ने NDA उम्मीदवार के तौर पर कांग्रेस की ज्योति मिर्धा को 1,81,260 लाख वोटों के अंतर से हराया था. जबकि कांग्रेस सूबे में अपना खाता तक नहीं खोल पाई थी. 

विधानसभा चुनाव हारी थी BJP

2019 के लोकसभा चुनाव से कुछ महीने पहले राजस्थान में विधानसभा चुनाव हुए थे. जिसमें बीजेपी को हार मिली थी. सबक लेते हुए लोकसभा चुनाव में BJP ने न केवल राज्य में अपना वोट शेयर बढ़ाया, बल्कि उन सभी इलाकों में भी शानदार प्रदर्शन किया, जहां विधानसभा चुनावों में पार्टी हारी थी. इतना ही नहीं 2014 के लोकसभा चुनाव रिजल्ट की तुलना में NDA के 25 में से 20 उम्मीदवारों ने पार्टी की जीत का अंतर बढ़ा दिया. चुनाव आयोग के डेटा के मुताबिक, 2019 में बीजेपी को राजस्थान में 58.5 % वोट मिले थे. जबकि 2014 में ये आंकड़ा 54.94% था. इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के मुताबिक, कांग्रेस में चल रही  गुटबाजी, योग्य उम्मीदवारों का चयन नहीं करना और पीएम मोदी की लोकप्रियता कांग्रेस की हार की वजहें रही थीं.

ये भी पढें- राजस्थान में चुनाव की तारीख अचानक क्यों बदली, अब कब होंगे 200 सीटों पर चुनाव?

Advertisement

वहीं कांग्रेस की बात की जाए  तो 2014 के चुनाव में पार्टी का वोट शेयर 30.36 प्रतिशत था. जो 2019 में  34.24 हो गया. लेकिन इससे कोई खास अंतर देखने  को नहीं मिला.

वीडियो: नेतानगरी: 2024 लोकसभा चुनाव में BJP और INDIA गठबंधन का पूरा प्लान क्या है?

Advertisement