The Lallantop

Jharkhand Election Results: हेमंंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन का क्या हुआ?

Jamtara Election Results: अब तक की मतगणना के मुताबिक सीता सोरेन को 89,590 वोट मिले हैं. वहीं इरफान अंसारी को 1,33,266 लोगों ने वोट किया है.

Advertisement
post-main-image
. चुनाव आयोग के मुताबिक सीता सोरेन को 43, 686 वोट मिले हैं. (फ़ोटो/इंडिया टुडे)

Jamtara (Jharkhand) Assembly Election Results 2024 Live: जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस के इरफान अंसारी (Irfan Ansari) और भाजपा की उम्मीदवार शिबू सोरेन की बहू सीता सोरेन (Sita Soren) के बीच मुकाबला था. चुनाव आयोग की काउंटिंग के मुताबिक ( Election commison of India) Jamtara seat पर इरफान अंसारी 43,676 वोटों से जीत चुके हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

जामताड़ा विधानसभा क्षेत्र में 20 नवंबर 2024 को मतदान हुआ था. 23 नवंबर को हुई अब तक की मतगणना के मुताबिक सीता सोरेन को 89,590 वोट मिले हैं. वहीं इरफान अंसारी को 1,33,266 लोगों ने वोट किया है. पिछले चुनाव में कांग्रेस के इरफान अंसारी ने 38,741 वोटों के साथ जीत दर्ज की थी. उन्हें कुल एक लाख 12,829 वोट मिले थे. वहीं भाजपा के बीरेंद्र मंडल 74,088 वोट हासिल करके दूसरे स्थान पर रहे थे. जबकि निर्दलीय उम्मीदवार तरुण कुमार गुप्ता को 6,219 वोट मिले थे.

वहीं 2014 के विधानसभा चुनाव में इरफान अंसारी ने जामताड़ा सीट पर भी 67,486 वोट हासिल किए थे, उन्होंने भाजपा के बीरेंद्र मंडल को हराया था, जिन्हें 58,349 वोट मिले थे.

Advertisement

JMM छोड़ सीता सोरेन ने 28 अक्तूबर को जामताड़ा सीट से नामांकन किया था. इस दौरान उन्होंने अपने जीत का दावा किया था. और राज्य में हो रहे कथित जनसांख्यिकी बदलावों पर चिंता जाहिर की थी. उन्होंने हेमंत सोरेन सरकार (Hemant Soren) पर निशाना साधते हुए कहा था कि सरकार की निष्क्रियता ने ‘लैंड जिहाद’ और ‘लव जिहाद’ को बढ़ावा दिया है.

यह भी पढ़ें: झारखंड में 'लव जिहाद' और 'लैंड जिहाद' से आदिवासी समुदाय के अस्तित्व पर खतरा: सीता सोरेन

झारखंड की एक खासियत यह है कि यहां आज तक किसी भी राज्य चुनाव में किसी एक पार्टी को पूर्ण बहुमत नहीं मिला है. 2000 में बिहार से अलग होने के बाद से झारखंड में 11 सरकारों में सात मुख्यमंत्री रहे हैं और कमज़ोर गठबंधन सरकारों के कारण तीन बार राष्ट्रपति शासन लगा है.

Advertisement

वीडियो: हेमंत सोरेन की भाभी सीता सोरेन झामुमो छोड़ने के कुछ घंटों बाद BJP में शामिल

Advertisement