लोकसभा चुनाव 2024 आने वाले हैं. लेकिन कांग्रेस को लगातार बड़े झटके लग रहे हैं. मध्य प्रदेश में Loksabha Election 2024 से पहले इंदौर-1 के पूर्व विधायक संजय शुक्ला और देपालपुर के पूर्व विधायक विशाल पटेल ने BJP की सदस्यता ग्रहण कर ली. प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री सुरेश पचौरी, धार के पूर्व सांसद गजेंद्र सिंह राजूखेड़ी ने भी BJP जॉइन कर ली है.
तेरी गाली सुनी, अब तुझे BJP में ले रहा... कैलाश विजयवर्गीय ने सबके सामने बोला, कांग्रेस नेता देखते रह गए
Bhopal में BJP के मुख्यालय पर Congress नेता संजय शुक्ला को BJP में शामिल करवाया गया. कैलाश विजयवर्गीय ने इस दौरान बहुत कुछ कहा?

भोपाल BJP के पार्टी मुख्यालय में संजय शुक्ला को BJP जॉइन करवाई गई. इस दौरान कैलाश विजयवर्गीय ने कहा,
"&%$@ तेरी गाली सुनी और तुझे ही पार्टी में ले रहा हूं..."
कैलाश विजयवर्गीय ने पहले भी कई ऐसे बयान दिए हैं, जिसमें वो संजय शुक्ला को घर का बच्चा बताते हैं. वैसे उनके बयानों के पीछे की वजह ये है कि संजय के पिता और विजयवर्गीय के राजनीतिक गुरु विष्णुप्रसाद शुक्ला उर्फ बड़े भैया BJP के ही बड़े नेता रहे हैं. माने पूरा परिवार शुरू से ही BJP के साथ था. सिर्फ़ संजय शुक्ला कांग्रेस में गए. पार्षद का चुनाव लड़े. बाद में कांग्रेस से विधायक बने. संजय साल 2018 का चुनाव बीजेपी के सुदर्शन गुप्ता को हराकर जीते थे.
विधानसभा चुनाव 2023 में इंदौर-1 सीट से संजय शुक्ला कांग्रेस प्रत्याशी थे. सामने थे BJP के कैलाश विजयवर्गीय. कांग्रेस उम्मीदवार शुक्ला ने चुनावी मंचों से विजयवर्गीय पर पश्चिम बंगाल में केस दर्ज होने समेत भू-माफिया को आश्रय देने जैसे आरोप लगाए थे. वोटिंग वाले दिन दोनों के बीच तीखी नोकझोंक तक हुई थी. हालांकि, शुक्ला को 57 हजार 719 वोटों से हराकर कैलाश विजयवर्गीय विधायक बन गए और अब प्रदेश की मोहन सरकार में मंत्री हैं.
विजयवर्गीय बोले तो संजय शुक्ला ने क्या किया?आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक़ संजय शुक्ला को BJP में शामिल कराते हुए मंत्री विजयवर्गीय ने 'गाली' वाली बात मजाकिया अंदाज में कही. जब विजयवर्गीय ने ये बातें कहीं, तो संजय शुक्ला उन्हें देखते रह गए और फिर हंस पड़े. BJP के वरिष्ठ नेता विजयवर्गीय के पैर छूते हुए संजय बोले-''आपका ही बच्चा हूं.'' इस दौरान विजयवर्गीय ने उनकी पीठ थपथपाकर उन्हें आशीर्वाद दिया.
ये भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2024: कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली लिस्ट आई, राहुल गांधी वायनाड से लड़ रहे या नहीं?
इस दौरान मंत्री विजयवर्गीय ने ये भी कहा कि इंदौर से एक और खेप आने वाला है. यह बात सुनकर मंच पर खड़े सभी नेता लोग हंसने लगे.
शिवराज सिंह की मौजूदगी में हुआ ये कामरिपोर्ट के मुताबिक़ 9 मार्च की सुबह भोपाल BJP पार्टी के मुख्यालय में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, राज्य BJP अध्यक्ष वीडी शर्मा और पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान मौजूद थे. उनके सामने ही कांग्रेस नेता सुरेश पचौरी, पूर्व सांसद गजेंद्र सिंह राजूखेड़ी, पूर्व विधायक संजय शुक्ला, विशाल पटेल और अर्जुन पलिया, आलोक चंसोरिया, भोपाल कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष कैलाश मिश्रा समेत अन्य कांग्रेस नेता BJP में शामिल हुए.
वीडियो: चुरू सांसद राहुल कस्वां ने की बीजेपी से बगावत, भीड़ जुटाकर दिखाई ताकत