The Lallantop

IAS अशोक खेमका का ये एक लाइन का ट्वीट सीएम खट्टर को अच्छा नहीं लगेगा

मनोहर का ऐसा इस्तेमाल नहीं देखा होगा.

Advertisement
post-main-image
अशोक खेमका और मनोहर लाल खट्टर.
हरियाणा विधानसभा चुनाव. बीजेपी ने 75 प्लस का नारा दिया था. यानी 90 में से 75 या उससे ज्यादा सीटें जीतने की उम्मीद जताई थी. लेकिन नतीजों का रुझान बीजेपी की उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा. मामला एकदम टक्कर का है. कांग्रेस और बीजेपी में कोई भी फिलहाल सरकार बनाने की स्थिति में नहीं है. अभी तक आए रुझान के हिसाब से बीजेपी की हालत- जीत- 6 सीटों पर आगे चल रही है- 32 सीटों पर कांग्रेस जीत- 4 सीटों पर आगे चल रही है- 30 सीटों पर जेजेपी जीत - 5 सीटों पर आगे चल रही है - 5 सीटों पर अन्य ने भी दो सीटें जीत ली हैं. इन चुनावी रुझानों के बीच आया एक ट्वीट. हरियाणा में चर्चा में रहने वाले सीनियर आईएएस अधिकारी अशोक खेमका का ट्वीट. उन्होंने मनोहर लाल खट्टर पर अप्रत्यक्ष रूप से कटाक्ष किया. केवल एक लाइन लिखी, 'कमजोर निष्क्रियता मनोहर नहीं हो सकती.' उनके इस ट्वीट पर लोगों का रिएक्शन भी देख लीजिए- खैर, हरियाणा सीएम खट्टर तो अपने क्षेत्र में आगे ही चल रहे हैं. यहां उनके हाल देखिए- सीट का नाम : करनाल कौन-कौन लड़ रहा है : त्रिलोचन सिंह (कांग्रेस) और मनोहर लाल खट्टर (भाजपा) चुनाव परिणाम / रुझान : 44868 वोटों के अंतर से मनोहर लाल खट्टर आगे चल रहे हैं.
वीडियो देखें:

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement