The Lallantop

लोकसभा चुनाव 2024: BJP उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी, जानें किस-किस को मिला टिकट

बीजेपी ने बड़ा फैसला लेते हुए पुडुचेरी के गृह मंत्री ए नमासीवायम को पुडुचेरी लोकसभा सीट से मैदान में उतारा है.

Advertisement
post-main-image
नमासीवायम एन रंगास्वामी सरकार में केंद्र शासित प्रदेश के गृह मंत्री हैं. (फोटो- ट्विटर)

आगामी लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने उम्मीदवारों की अपनी चौथी लिस्ट जारी कर दी है (BJP fourth list Lok Sabha Election 2024). इसमें तमिलनाडु और पुडुचेरी के कुल 15 उम्मीदवारों के नाम हैं. बीजेपी ने बड़ा फैसला लेते हुए ए नमासीवायम को पुडुचेरी लोकसभा सीट से मैदान में उतारा है. नमासीवायम, एन रंगास्वामी सरकार में केंद्र शासित प्रदेश के गृह मंत्री हैं.

Advertisement

इन 15 उम्मीदवारों के नाम इस प्रकार हैं-

1. पुडुचेरी - ए नमासीवायम
2. तिरुवल्लूर (एससी)- पोन. वी. बालगणपति
3. चेन्नई उत्तर- आरसी पॉल कनगराज
4. तिरुवन्नामलाई- ए. अश्वत्थामन
5. नामक्कल- डॉ. केपी रामलिंगम
6. तिरुप्पुर- एपी मुरुगानंदम
7. पोलाची- के. वसंतराजन
8. करूर- वीवी सेंथिलनाथन
9. चिदंबरम (एससी)- पी. कार्थियायिनी
10. नागापट्टिनम (एससी)- एसजीएम रमेश
11. तंजावुर- एम. ​​मुरुगानंदम
12. शिवगंगा- डॉ. देवनाथन यादव
13. मदुरै- प्रोफेसर रामा श्रीनिवासन
14. विरुधुनगर-राधिका सरथकुमार
15. तेनकासी (एससी)- बी. जॉन पांडियन

Advertisement

इससे पहले 21 मार्च को पार्टी ने अपनी तीसरी लिस्ट जारी की थी. इसमें तमिलनाडु के लिए 9 उम्मीदवारों का एलान किया गया था. तेलंगाना की राज्यपाल रह चुकीं तमिलिसाई सुंदरराजन को चेन्नई दक्षिण से टिकट दिया गया है. वहीं तमिलनाडु के बीजेपी प्रमुख के. अन्नामलाई को कोयंबटूर से टिकट दिया गया है.

जानकारी हो कि तमिलनाडु में कुल 39 लोकसभा सीटें हैं. बीजेपी की तीसरी लिस्ट में तमिलनाडु की 9 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए थे. तमिलनाडु में पहले फेज के तहत 19 अप्रैल को चुनाव होने हैं. सभी 39 सीटों पर एक ही दिन वोटिंग होगी.

Advertisement
ओडिशा में अकेले लड़ेगी बीजेपी

बीजेपी ओडिशा में अकेले लोकसभा चुनाव लड़ेगी. बीजेडी से गठबंधन को लेकर 6 मार्च से चली आ रही अलग-अलग बैठकों के बाद दोनों पार्टियों के बीच बातचीत विफल हो गई है. अब बीजेपी ने ऐलान कर दिया है कि वो अकेले लोकसभा और विधानसभा चुनाव लड़ेगी.

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मनमोहन सामल ने इस मामले पर कहा कि 4.5 करोड़ ओडिशावासियों की आशा, अभिलाषा और आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में विकसित भारत तथा विकसित ओडिशा बनाने के लिए भारतीय जनता पार्टी इस बार लोकसभा की सभी 21 सीटों और विधानसभा की सभी 147 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी.

वीडियो: Lok Sabha Election 2024: बिहार के NDA गठबंधन में पांच पार्टियां, किसे कितनी सीटें मिलीं?

Advertisement