विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के संस्थापक मुकेश सहनी ने 4 नवंबर को दोपहर 1:20 बजे RJD के नेता तेजस्वी यादव का एक वीडियो पोस्ट किया. इसमें तेजस्वी लोगों से किसी के बहकावे में ना आकर गौड़ाबौराम सीट पर VIP कैंडिडेट संतोष सहनी का समर्थन करने की अपील करते हैं. जबकि इसी सीट पर RJD के अफजल अली खान चुनाव लड़ रहे हैं. लेकिन तेजस्वी का वीडियो पोस्ट करने के कुछ ही घंटे बाद सियासी उलटफेर हुआ. मुकेश सहनी ने अफजल खान को ही समर्थन दे दिया.
गौड़ाबौराम सीट का चुनाव सबसे दिलचस्प, RJD से सस्पेंड अफजल खान को मुकेश सहनी का समर्थन
जिस गौड़ाबौराम सीट पर मुकेश सहनी के छोटे भाई और VIP के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सहनी चुनाव लड़ रहे थे, अब उस पर RJD के आधिकारिक प्रत्याशी अफजल अली खान महागठबंधन के इकलौते उम्मीदवार हैं. ये बात अलग है कि अफजल के बागी तेवरों को देखते हुए RJD ने उन्हें 3 नवंबर को 6 साल के लिए पार्टी से निकाल दिया था.


जिस गौड़ाबौराम सीट पर मुकेश सहनी के छोटे भाई और VIP के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सहनी चुनाव लड़ रहे थे, अब उस पर RJD के आधिकारिक प्रत्याशी अफजल अली खान महागठबंधन के इकलौते उम्मीदवार हैं. ये बात अलग है कि अफजल के बागी तेवरों को देखते हुए RJD ने उन्हें 3 नवंबर को 6 साल के लिए पार्टी से निकाल दिया था. इस उलझन भरे घटनाक्रम ने गौड़ाबौराम के चुनाव को बेहद दिलचस्प बना दिया है.
6 नवंबर को गौड़ाबौराम सीट पर वोटिंग होनी है. इंडिया टुडे से जुड़े रोहित कुमार सिंह की रिपोर्ट के मुताबिक, 4 नवंबर को मुकेश सहनी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अफजल को समर्थन देने का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि वे हर हाल में JDU और BJP के गठबंधन को हराना चाहते हैं. दरअसल, RJD के जोर देने के बाद भी जब अफजल खान चुनाव से पीछे हटने को तैयार नहीं हुए, तो मुकेश सहनी ने वोटों का बंटवारा रोकने के लिए उन्हें समर्थन दे दिया.
मुकेश सहनी ने एक फेसबुक पोस्ट में लिखा,
"कभी–कभी अपने बड़े लक्ष्य के लिए बड़ी कुर्बानियां देनी पड़ती हैं. VIP के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री संतोष सहनी जी ने गौड़ाबौराम और बेहतर बिहार के हित में बड़ा त्याग करने का फैसला लिया है! इसी भावना के साथ हमने RJD प्रत्याशी अफजल अली जी को समर्थन देने का निर्णय लिया है.
यह निर्णय बिहार के बेहतर भविष्य और सामाजिक न्याय के संकल्प का प्रतीक है. हमारा उद्देश्य साफ है कि बदलाव की यह मशाल जलती रहे और हर वह आवाज मजबूत हो जो समानता, सम्मान और अधिकार की बात करती है. महागठबंधन एकजुट है और बिहार में नया इतिहास लिखने को तैयार है और बिहार में बदलाव होकर रहेगा."
महागठबंधन में कई ऐसी सीटें हैं, जिन पर महागठबंधन की सहयोगी पार्टियां आपस में लड़ रही हैं. गौड़ाबौराम भी ऐसी ही सीट है. सीट बंटवारे से पहले RJD ने इस क्षेत्र से अफजल अली खान को सिंबल दिया था. उन्होंने नामांकन भी कर दिया था. लेकिन सीटों पर समझौता होने के बाद गौड़ाबौराम सीट VIP के खाते में चली गई.
VIP ने संतोष सहनी को चुनावी अखाड़े में उतार दिया. इसके बाद RJD ने गठबंधन धर्म का हवाला देते हुए अफजल से नामांकन वापस लेने के लिए कहा. लेकिन अफजल नहीं माने. नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख निकल गई, लेकिन उन्होंने नामांकन वापस नहीं लिया. गौड़ाबौराम सीट पर वे RJD के आधिकारिक उम्मीदवार बने रहे. हालांकि, RJD ने अफजल के खिलाफ अनुशासानात्मक कार्रवाई करते हुए उन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया.

गौड़ाबौराम सीट पर अच्छी-खासी मुस्लिम आबादी है, जो चुनावी हार-जीत में अहम भूमिका निभाती है. अंदरखाने ये भी अटकले हैं कि यहां का मुस्लिम वोट अफजल के पक्ष में जाता दिख रहा है. अगर ऐसा चुनावी नतीजे में भी सामने आता है तो गौड़ाबौराम में संतोष तीसरे नंबर भी रह सकते हैं. ऐसे में महागठबंधन के डिप्टी सीएम फेस मुकेश सहनी के लिए यह बड़ा सियासी झटका माना जाएगा.
वीडियो: चुनाव यात्रा: लखीसराय में लोग विजय सिन्हा से खुश नहीं हैं? चिराग के समर्थकों ने क्या बताया?

















.webp)




.webp)