The Lallantop

सीएम कौन बनेगा? बीजेपी के बिहार प्रभारी ने नीतीश कुमार का नाम नहीं लिया

नीतीश कुमार अब तक 9 बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ले चुके हैं. इस बार 10वां मौका होगा. लेकिन उससे पहले बिहार बीजेपी के प्रभारी विनोद तावड़े के बयान ने एक बार फिर इस सवाल को जिंदा कर दिया है कि क्या नीतीश कुमार सीएम नहीं बनाए जाएंगे.

Advertisement
post-main-image
नीतीश कुमार की अगुवाई में NDA ने भारी बहुमत हासिल किया है. (India Today)

बिहार चुनाव में इतनी बड़ी जीत के बाद भी क्या नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री बनने पर शंका है? होनी तो नहीं चाहिए थी, मगर बिहार बीजेपी के प्रभारी विनोद तावड़े के बयान ने एक बार फिर इस सवाल को जिंदा कर दिया है. रुझानों में NDA की भारी-भरकम जीत के बाद विनोद तावड़े मीडिया से मुखातिब हुए. जीत का बखान किया, पिछले 10 साल की योजनाओं का जिक्र किया और राहुल गांधी पर तंज कसा. इसके बाद जब वो प्रेस कॉन्फ्रेंस खत्म करके उठने वाले थे, पत्रकारों ने 'मुख्यमंत्री पद' पर सवाल पूछ दिया. और जवाब में तावड़े ने जो कहा वो खबर बन गया.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

तावड़े से पूछा गया कि कौन होगा मुख्यमंत्री, विपक्ष चुनाव के पहले से कहता आ रहा है कि नीतीश को मुख्यमंत्री नहीं बनाया जाएगा. इस पर तावड़े जवाब देते हैं,

“सभी बातें समय पर होंगी. आज जनता ने जो आशीर्वाद दिया है, उस जीत आनंद लीजिए. आपके सभी सवालों का जवाब सही समय पर मिलेगा.”

Advertisement

अभी तक के नतीजों को देखेंगे तो बीजेपी को 90 और नीतीश कुमार की जेडीयू को 84 सीटें मिलती दिख रही हैं. NDA की सभी पार्टियों की सीटों को मिला दें तो आंकड़ा 200 के पार पहुंच गया है. ऐसे में बहुमत की बात तो बहुत पीछे छूट गई है और शपथ ग्रहण की तैयारियां शुरू की जा सकती हैं. लेकिन तावड़े के बयान ने तो यह सवाल खड़ा कर दिया है कि शपथ लेगा कौन.

चर्चा है कि तावड़े साफ शब्दों में यह कह सकते थे कि नीतीश कुमार ही मुख्यमंत्री बनेंगे. लेकिन उन्होंने घुमा फिराकर जवाब देना मुनासिब समझा. वैसे यह पहली बार नहीं है जब बीजेपी की तरफ से जाने-अनजाने नीतीश कुमार के भविष्य पर सवाल उठाए गए हों. बीती 16 अक्तूबर को आजतक के साथ एक इंटरव्यू में अमित शाह से सवाल पूछा गया कि बिहार में NDA की सरकार बनी तो सीएम कौन होगा. इस पर शाह ने कहा था,

"मैं ये तय करने वाला कौन होता हूं कि मुख्यमंत्री कौन बनेगा. अभी के लिए हम नीतीश कुमार के नेतृत्व में चुनाव लड़ रहे हैं. चुनाव के बाद सभी सहयोगी मिलकर विधायक दल का नेता चुनेंगे."

Advertisement

अमित शाह का भी यह बयान नया नहीं था. उन्होंने जून 2025 में इकनॉमिक टाइम्स को दिए एक इंटरव्यू में भी कुछ ऐसी बातें कही थीं. और उससे पहले 2024 के एक इंटरव्यू में भी शाह ने कहा था कि पार्टी का संसदीय बोर्ड सही समय पर इसका फैसला लेगा. 

वीडियो: Bihar Election Result: नीतीश कुमार का फिर बिहार का मुख्यमंत्री बनना तय? पत्रकार ने लल्लनटॉप को ये बताया

Advertisement