The Lallantop

तेजस्वी से उनके चाणक्य ने पूछा था- 'शपथ में PM मोदी को बुलाएंगे?', नतीजे आए तो लोगों ने क्लास लगा दी

Bihar Election Result: वायरल वीडियो में RJD सांसद Sanjay Yadav पूरे कॉन्फिडेंस के साथ कहते हैं कि Tejashwi Yadav की लीडरशिप में महागठबंधन जीत रहा है. इस वीडियो को लेकर संजय यादव काफी ट्रोल हो रहे हैं.

Advertisement
post-main-image
तेजस्वी यादव (दाएं) के साथ माइक पकड़े हुए संजय यादव (बाएं). (X @OfficeOfSanjay)

2025 बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेतृत्व वाले महागठबंधन को करारी हार का सामना करना पड़ा है. इस बीच RJD के राज्यसभा सांसद और तेजस्वी यादव के खासमखास संजय यादव का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें संजय, तेजस्वी से मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने को लेकर सवाल कर रहे हैं. पार्टी की हार के बाद इस वीडियो को लेकर संजय यादव को ट्रोल किया जा रहा है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

यह वीडियो इस साल अक्टूबर में हुए न्यूज 24 के एक कार्यक्रम का है. इसमें तेजस्वी यादव मंच पर हैं, और संजय  यादव उनसे सवाल करते हैं,

“आप अपने शपथ ग्रहण समारोह में BJP शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्री, प्रधानमंत्री (नरेंद्र मोदी) और जो आपके साथ क्रिकेटर रहे हैं, उनको बुलाएंगे क्या?”

Advertisement

इस पर तेजस्वी जवाब देते हुए कहते हैं,

"इस पर तो हमने विचार नहीं किया है. BJP वाले हमें नहीं बुलाते हैं, लेकिन हम लोग बुला लेंगे. क्या दिक्कत है?"

संजय यादव पूरे कॉन्फिडेंस के साथ यह भी कहते हैं कि तेजस्वी यादव की लीडरशिप में महागठबंधन जीत रहा है. 

Advertisement

ऐसे आरोप लगते रहे हैं कि संजय यादव की वजह से ही लालू प्रसाद यादव के परिवार में फूट पड़ी. लालू के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव तो कई मौकों पर बिना नाम लिए संजय यादव को ‘जयचंद’ बताते रहे हैं. बिहार में महागठबंधन की तरफ से तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री का चेहरा थे. लेकिन जब महागठबंधन हार गया, तो तेजस्वी से संजय की दोस्ती और RJD में उनके भूमिका की समीक्षा होने लगी.

बिहार चुनाव में जनता दल यूनाइटेड (JDU) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) की अगुवाई में नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस (NDA) की बंपर जीत हुई, तो ये वीडियो वायरल होने लगा. लोग भी इस पर रिएक्शन दे रहे हैं.

आकिब पाशा ने X पर लिखा,

"इसी चाटुकारिता ने तेजस्वी का बेड़ा गर्क करवा दिया."

Bihar Election Result
X यूजर का रिएक्शन. (X)

@Livingtines यूजरनेम से एक यूजर ने राय देते हुए लिखा,

“ये लेवल है RJD के चाणक्य कहलाने वाले का. ये लोग कभी इलेक्शन नहीं जीत पाएंगे. मैच्युरिटी और नॉलेज दोनों गायब हैं.”

Bihar Election Result
X यूजर का रिएक्शन. (X)

@theprofessor339 अकाउंट से एक यूजर ने कहा,

"इसे ओवर कॉन्फिडेंस (अति आत्मविश्वास) कहा जाता है और यह ज्यादातर समय उल्टा ही पड़ता है."

Bihar Election Result
X यूजर का रिएक्शन. (X)

संजय यादव के कॉन्फिडेंस पर सवाल उठा, तो संदीप यादव नाम के यूजर ने लिखा,

"रिजल्ट कैसा भी हो चुनाव हमेशा ओवर कॉन्फिडेंस में ही लड़ा जाता है, क्या चाहते हैं आप? चुनाव से पहले ही अपना कॉन्फिडेंस खोकर पार्टी चुनाव लड़े?"

Bihar Election Result
X यूजर का रिएक्शन. (X)

अब NDA जीत गया तो आयुष सिंह कुशवाहा ने कॉमेंट किया,

"तुम लोग NDA के शपथ ग्रहण समारोह मे आना."

Bihar Election Result
X यूजर का रिएक्शन. (X)

यह भी पढ़ें: कौन हैं 'तेजस्वी के संजय' जिनकी मौजूदगी से लालू परिवार में महाभारत छिड़ गई है?

हरियाणा के रहने वाले हैं संजय

संजय हरियाणा के रहने वाले हैं. भोपाल की माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से BCA और MCA की पढ़ाई की है. तेजस्वी से उनकी मुलाकात पहली बार साल 2012 में हुई थी. तेजस्वी यादव की जो भी राजनीतिक परिपक्वता आज दिखती है, उसके पीछे संजय यादव का बड़ा हाथ बताया जाता है. उन्होंने तेजस्वी के 'नेता तत्व' पर खूब काम किया है.

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के नतीजों की बात करें तो NDA ने 202 सीटों पर जीत दर्ज की. वहीं, महागठबंधन 35 सीटों पर सिमट गई. ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) ने 2020 का प्रदर्शन दोहराते हुए 5 सीटों पर जीत दर्ज की.

वीडियो: मनीष कश्यप हार तो गए, लेकिन अपनी पुरानी पार्टी को जख्म ये जख्म दे गए

Advertisement