ये लाइव ब्लॉग यहीं ख़त्म होता है. बाक़ी जो अपडेट्स होंगी, वो आपको हमारी वेबसाइट, ऐप और यूट्यूब चैनल पर मिल जाएंगी.
बिग थैंक्यू!
.webp?width=80)


ये लाइव ब्लॉग यहीं ख़त्म होता है. बाक़ी जो अपडेट्स होंगी, वो आपको हमारी वेबसाइट, ऐप और यूट्यूब चैनल पर मिल जाएंगी.
बिग थैंक्यू!

तीन राज्यों की जीत पर गृहमंत्री अमित शाह ने लिखा -
"आज के चुनाव परिणामों ने साबित कर दिया है कि तुष्टीकरण और जाति में बांटने की राजनीति के दिन समाप्त हो चुके हैं. नया भारत पॉलिटिक्स ऑफ परफॉरमेंस पर वोट देता है."
मध्य प्रदेश में 'प्रचंड' जीत पर गृह मंत्री ने पोस्ट किया -
"मध्य प्रदेश की यह प्रचंड जीत नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली डबल इंजन सरकार की कल्याणकारी नीतियों और सुशासन पर जनता की मुहर है."
राजस्थान में जीत पर लिखा,
"मोदी जी के नेतृत्व वाली भाजपा को जीत का आशीर्वाद देने के लिए राजस्थान की जनता का अभिनंदन करता हूं."

राजस्थान में बीजेपी की बढ़त पर CM अशोक गहलोत ने कहा,
"हमने कोई कसर नहीं छोड़ी और चुनाव के लिए पूरी तरह से तैयार थे. हमने सोचा था कि लोग हमारी मौजूदा योजनाओं के आधार पर हमें वोट देंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. हम इसका विश्लेषण करेंगे. मुझे लगा कि लोग PM मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से बदला लेंगे लेकिन मुझे लगता है कि जनता इसे समझ नहीं पाई...''

छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और राजस्थान में बीजेपी की बढ़त पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष और जम्मू-कश्मीर के पूर्व CM उमर अब्दुल्ला ने कहा,
"हमें अब बीजेपी को बधाई देनी होगी, क्योंकि हमें इसकी उम्मीद नहीं थी. हम सुन रहे थे कि कांग्रेस छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश में आसानी से जीत जाएगी. उन्होंने कहा था कि राजस्थान में भी वो आख़िर में आगे आ जाएंगे. लेकिन नतीजों के बाद सारे दावे बेबुनियाद साबित हुए."

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पोस्ट किया -
“मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान का जनादेश हम विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं. विचारधारा की लड़ाई जारी रहेगी.
तेलंगाना के लोगों को मेरा बहुत धन्यवाद. प्रजालु तेलंगाना बनाने का वादा हम ज़रूर पूरा करेंगे.”

तिजारा में आगे चल रहे भाजपा उम्मीदवार योगी बालकनाथ ने कहा,
"ये सीट हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं और तिजारा की जनता ने जीती है. उन्होंने मुझे अपनी सेवा करने का सौभाग्य दिया है. सभी फैसले PM मोदी के मार्गदर्शन में लिए गए हैं.."

हिंदी पट्टी में पार्टी की क्लीन स्वीप पर गौरव भाटिया ने कहा, "लोगों का आशीर्वाद बीजेपी के साथ है."

चार में से तीन राज्यों - और तीनों हिंदी पट्टी के राज्यों में - जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पोस्ट किया,
"जनता-जनार्दन को नमन!
मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के चुनाव परिणाम बता रहे हैं कि भारत की जनता का भरोसा सिर्फ और सिर्फ सुशासन और विकास की राजनीति में है, उनका भरोसा भाजपा में है.
भाजपा पर अपना स्नेह, विश्वास और आशीर्वाद बरसाने के लिए मैं इन सभी राज्यों के परिवारजनों का, विशेषकर माताओं-बहनों-बेटियों का, हमारे युवा वोटर्स का हृदय से धन्यवाद करता हूं."

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने X पर पोस्ट किया,
"राजस्थान की जनता के जनादेश को हम विनम्रतापूर्वक स्वीकार करते हैं. यह सभी के लिए एक अप्रत्याशित परिणाम है. यह हार दिखाती है कि हम अपनी योजनाओं, कानूनों और नवाचारों को जनता तक पहुंचाने में पूरी तरह कामयाब नहीं रहे.
मैं नई सरकार को शुभकामनाएं देता हूं. मेरी उनको सलाह है कि हम काम करने के बावजूद कामयाब नहीं हुए इसका मतलब ये नहीं कि वो सरकार में आने के बाद काम ही ना करें."

निवाड़ी विधानसभा से भाजपा विधायक अनिल जैन ने जीत की हैट्रिक लगा दी है.

पूर्व उप-मुख्यमंत्री और टोंक से कांग्रेस उम्मीदवार सचिन पायलट 29,475 के अंतर से जीत गए हैं. कुल 1,05,812 वोट मिले.


बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने भाजपा की जीत पर कहा,
‘’PM मोदी मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के मन में हैं. ये तो साफ़ हो चुका है. PM मोदी पूरे भारत के मन में हैं, ये भी साफ है और इसीलिए बीजेपी को वोट मिले हैं. भाजपा को विकास के लिए, महिलाओं के सम्मान के लिए, देश की सुरक्षा के लिए वोट मिला है."

ग्वालियर की डबरा सीट पर पूर्व-मंत्री इमरती देवी पीछे चल रही हैं. इस सीट पर कांग्रेस ने सुरेश राजे को उतारा था, जो 12वें राउंड के बाद 1500 वोट से आगे हैं.

छत्तीसगढ़ कैबिनेट में मुख्यमंत्री को लेकर कुल 13 मंत्री हैं. उनमें से 9 मंत्री पीछे चल रहे हैं.
1. ताम्रध्वज साहू (गृह मंत्री) - दुर्ग ग्रामीण - 14,000 वोटों से पीछे.
2. शिव डहरिया (शहरी विकास मंत्री) - आरंग - 11,703 वोटों से पीछे.
3. रवीन्द्र चौबे (संसदीय कार्य मंत्री) - साजा - 42,00 वोटों से पीछे.
4. मोहम्मद अकबर (परिवहन और पर्यावरण मंत्री) - कवर्धा - 28,000 वोटों से पीछे.
5. टीएस सिंह देव (उप मुख्यमंत्री) - अम्बिकापुर - 6,000 वोटों से पीछे.
6. जय सिंह अग्रवाल (राजस्व मंत्री) - कोरबा - 15,000 वोटों से पीछे.
7. रूद्र गुरु (आबकारी मंत्री) - नवगढ़ - 9,000 वोटों से पीछे.
8. अमरजीत भगत (खाद्य मंत्री) सीतापुर - 11,000 वोटों से पीछे.
9. मोहन मरकाम (अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री) - गोंडा गांव - 15,000 वोटों से पीछे.

कांग्रेस नेता रेणुका चौधरी ने कहा,
"मैं समझ नहीं पा रही हूं.. यह हमारे लिए एक झटका है. किसी को तीन राज्यों में हार की ज़िम्मेदारी लेनी होगी. हमें आत्ममंथन करना होगा..."

चार में से 3-1 की जीत की पूरी संभावना के बाद बीजेपी ने अपने दिल्ली-स्थित पार्टी मुख्यालय में जश्न मनाना शुरू कर दिया है.

उदयपुर विधानसभा सीट से भाजपा के ताराचंद जैन ने जीत का परचम लहराया है. उन्होंने 32 हजार से ज़्यादा वोटों से कांग्रेस प्रत्याशी गौरव वल्लभ को हराया है. भारतीय आदिवासी पार्टी के प्रत्याशी तुलसी राम गमेती तीसरे स्थान पर रहे. और, आम आदमी पार्टी प्रत्याशी मनोज लबाना ज़मानत भी न बचा पाए.

तिजारा से बाबा बालकनाथ,
सिरोही से ओटाराम देवासी,
हवामहल से बालमुकुंद चार्य,
पोकरण से मंहत प्रतापपुरी

- खाजूवाला - गोविन्द राम मेघवाल
- कोलायत - भंवर सिंह भाटी
- सपोटरा - रमेश मीणा
- लालसोट - प्रसादीलाल मीणा
- डीग-कुम्हेर - विश्वेन्द्र सिंह
- सिविल लाइंस - प्रताप सिंह खाचरियावास
- सिकराय - ममता भूपेश
- बानसूर - शकुंतला रावत
- कोटपुतली - राजेंद्र यादव
- कोलायत - भंवर सिंह भाटी
- बीकानेर पश्चिम - बीडी कल्ला
- अंता- प्रमोद जैन भाया

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, RLP के प्रमुख और सांसद हनुमान बेनीवाल चुनाव हार गए हैं.

राजस्थान की विद्याधरनगर सीट से दीया कुमारी जीत गई हैं. उन्हें 1,58,516 वोट मिले हैं. उन्होंने 71,368 के अंतर से चुनाव जीता है.

राजस्थान में नाथद्वारा विधानसभा से कांग्रेस के सीपी जोशी से क़रीब 8,000 वोटों से पीछे चल रहे हैं. उनके ख़िलाफ़ भाजपा के विश्वराज सिंह मेवाड़ ने बढ़त बनाई हुई है.

उमा भारती के भतीजे और मंत्री राहुल सिंह लोधी खरगापुर से चुनावी मैदान में हैं. अब तक कुल 22,087 वोट मिल चुके हैं. लेकिन वो कांग्रेस की चंदा गौर से 8,680 से पीछे चल रहे हैं.

- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को अब तक मिले 1,00,578 वोट मिले हैं. 71,655 से आगे चल रहे हैं.
- पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को अब तक मिले 77,735 वोट मिले हैं. 20,274 से आगे चल रहे हैं.
- गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा को 24,171 वोट मिले हैं और वो कांग्रेस के राजेंद्र भारती से 5400 वोटों से पीछे चल रहे हैं.
- केंद्रिय कृषी मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर को अब तक मिले 39,782 वोट, लेकिन वो मात्र 1195 से आगे हैं.
ये भी पढ़ें - 'लाडली बहना' ने कैसे कर दिया मध्य प्रदेश के चुनाव में खेला?
- भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय को अब तक 66,345 वोट मिले हैं , 28,271 से आगे
- पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के बेटे जयवर्धन सिंह को अब तक मिले हैं 61,825 वोट. 3619 से आगे चल रहे हैं.

चुनाव आयोग की साइट के मुताबिक़, तिजारा विधानसभा से बाबा बालकनाथ 13,721 वोट से आगे हैं. वहीं, कुछ मीडिया रपटों का दावा है कि वो क़रीब 11,000 वोटों से जीत गए हैं.

- अशोक गहलोत (मुख्यमंत्री)- सरदारपुरा - आगे
- गोविन्द सिंह डोटासरा (प्रदेश अध्यक्ष) - लक्ष्मणगढ़ - आगे
- राज्यवर्धन सिंह राठौड़ (सांसद) - झोटवाड़ा - आगे
- वसुंधरा राजे (पूर्व सीएम) - झालरापाटन - आगे
- सचिन पायलट (पूर्व-उपमुख्यमंत्री ) - टोंक - आगे
- महंत बालकनाथ (सांसद) - तिजारा - आगे
- दीया कुमारी (सांसद) - विद्याधर नगर - आगे
- हनुमान बेनीवाल (सांसद) - खींवसर - आगे

सचिन पायलट (अब तक मिले 50 हजार वोट), 10 हजार से आगे
अशोक गहलोत (अब तक मिले 74,521 वोट), 19 हजार से आगे
वसुंधरा राजे (अब तक मिले 1,21,682 वोट), 51,484 से आगे
राज्यवर्धन सिंह (अब तक मिले 1 लाख वोट), कुल 22 हजार से आगे
ये भी पढ़ें:- रवींद्र सिंह भाटी, वो युवा नेता जिसने BJP-कांग्रेस के पसीने छुड़ा दिए

राजस्थान में तिजारा विधानसभा सीट से BJP उम्मीदवार बाबा बालकनाथ लगभग 15 हजार वोटों से आगे चल रहे थे. अब पिछड़ गए हैं, 789 वोटों से.
बालकनाथ भाजपा सांसद हैं और CM रेस से चर्चा में आए थे. उन्हें राजस्थान का योगी कहा जाता है. कांग्रेस ने उनके सामने 36 साल के पूर्व बसपा नेता इमरान खान को उतारा था, जो अभी लीड में हैं.

झोटवाड़ा सीट पर भाजपा सांसद राज्यवर्धन सिंह को अब तक मिले 1 लाख वोट मिले हैं. कांग्रेस के अभिषेक चौधरी से 22,000 वोटों से आगे हैं.

छत्तीसगढ़ की कुल 16 राउंड में से 5 राउंड की काउंटिंग हो गई है. पाटन सीट से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 1,452 वोटों से आगे चल रहे हैं. वहीं, राजनादगांव से बीजेपी नेता और पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह 17,541 वोटों से आगे चल रहे हैं.

छिंदवाड़ा की 7 में से 6 सीटों पर कांग्रेस आगे, लेकिन परासिया सीट पर BJP की बढ़त है.

भाजपा हिंदी पट्टी में लगातार बढ़त बनाए हुए हैं. लेकिन वोट शेयर में बड़ा फ़र्क़ नहीं है.
- मध्य प्रदेश: भाजपा 162 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस, 65 सीटों पर. चुनाव आयोग के इनपुट्स के मुताबिक़, भाजपा को 48.77% वोट मिले हैं और कांग्रेस को 40.26%.
- राजस्थान: भाजपा की 111 सीटों पर बढ़त है और कांग्रेस की 73 पर. भाजपा को 41.93% वोट पड़े हैं और कांग्रेस को 39.18%.
- छत्तीसगढ़: भाजपा 53 सीटों पर आगे है, कांग्रेस 35 पर. वोट शेयर के लिहाज़ से, भाजपा को 46.08% वोट पड़े हैं और कांग्रेस को 41.91%.
- तेलंगाना: कांग्रेस 62 सीटों पर आगे है. BRS 43 सीटों पर और भाजपा 9 सीटों पर. यहां भी कांग्रेस और BRS के बीच वोट शेयर का फ़र्क़ बहुत कम है. कांग्रेस को 39.88% वोट मिला है और BRS को 38.07%.

कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ कांग्रेस के अभिषेक चौधरी से पहली बार आगे निकले. राठौड़ को 61,622 वोट मिले हैं और कांग्रेस के चौधरी को 60,973 वोट मिले.

चुनाव के नतीजे धीरे-धीरे साफ़ हो रहे हैं. हिंदी पट्टी - मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ - में कांग्रेस पिछड़ती दिख रही है. इस बीच दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय पर EVM के ख़िलाफ़ नारेबाज़ी तेज़ हो गई है.


AIMIM ने तेलंगाना की चारमीनार, बहादुरपुरा, मलकपेट, चंद्रयानगुट्टा, नामपल्ली, याकुतपुरा, कारवां, राजेंदर नगर और जुबली हिल्स पर उम्मीदवार खड़े किए थे.
इन नौ में से चार सीटों पर पार्टी आगे चल रही है.
- मलकपेट से अहमद बिन अब्दुल्लाह बलाला,
- चारमीनार से मीर जुल्फिकार अली,
- चंद्रयानगुट्टा से अकबरुद्दीन ओवैसी
- और, बहादुरपुरा से मोहम्म मुबीन आगे चल रहे हैं.

असदुद्दीन ओवैसी के भाई अकबरुद्दीन क़रीब 10 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं. 2018 में भी उन्होंने बड़ी जीत हासिल की थी. तब उन्हें 60 फीसदी वोट मिले थे.

राजस्थान में तिजारा विधानसभा सीट से BJP उम्मीदवार बाबा बालकनाथ 11,689 वोटों से आगे चल रहे हैं. बाबा बालकनाथ भाजपा सांसद हैं और CM रेस से चर्चा में आए थे. उन्हें राजस्थान का योगी कहा जाता है. कांग्रेस ने उनके सामने 36 साल के पूर्व BSP नेता इमरान खान को उतारा था.

जयपुर की सीट पर अभिषेक चौधरी को 42 हजार 402 वोट मिले है. जबकि अब तक कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौड़ को 38 हजार 283 वोट मिले है. इस सीट राठौड़ के लिए परेशानी उन्हीं की पार्टी के बागी नेता ने खड़ी कर दी है. बीजेपी के बागी आशूसिंह सुरपुरा को 22 हजार 498 मिले हैं. जो दोनों प्रमुख दलों के प्रत्याशियों के बीच वोट के अंतर से कही ज्यादा है.


छत्तीसगढ़ के वर्तमान उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव अंबिकापुर सीट से पीछे चल रहे हैं. टीएस 5 हजार वोट से पीछे हैं.
ये भी पढ़ें:- 'राजस्थान के योगी' बाबा बालकनाथ की सीट का क्या हुआ?

- शिवराज सिंह चौहान (CM)- बुधनी - आगे.
- नरोत्तम मिश्रा (गृहमंत्री) - दतिया - पीछे.
- विश्वास सारंग (स्वास्थ्य मंत्री) - नरेला - पीछे.
- कमलनाथ (पूर्व सीएम) - छिंदवाड़ा - आगे.
- नरेंद्र सिंह तोमर (केंद्रीय मंत्री) - दिमनी - आगे.
- फग्गन सिंह कुलस्ते (केंद्रीय मंत्री) - निवास - पीछे.
- प्रह्लाद पटेल (केंद्रीय मंत्री) - नरसिंहपुर - आगे.
- गणेश सिंह (सांसद, सतना) - सतना - आगे.
- रिति पाठक (सांसद सीधी) - सीधी - आगे.

राजस्थान की टोंक विधानसभा से कांग्रेस विधायक सचिन पायलट 3,185 वोटों से आगे चल रहे हैं.

पांचवे राउंड की मतगणना के बाद मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बुधनी विधानसभा से 34,417 वोटों से आगे चल रहे हैं.
राजस्थान में भी अशोक गहलोत सरदारपुरा से 15,823 वोटों से आगे हैं.
छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल पाटन विधानसभा से 154 से आगे हुए हैं.
तेलंगाना में CM चंद्रशेखर राव गजवेल से 3020 वोटों से आगे हैं और कामारेड्डी से 2000 वोटों से पीछे हैं.

इमरती देवी - डबरा.
प्रधुम्न सिंह तोमर - ग्वालियर.
नारायण सिंह कुशवाह - ग्वालियर (दक्षिण).
माया सिंह - ग्वालियर (पूर्व).
भारत सिंह कुशवाह - ग्वालियर (ग्रामीण).
मोहन सिंह राठौर - भितरवार.

बाड़मेर से डॉ प्रियंका चौधरी.
भीलवाड़ा से अशोक कुमार कोठारी.
शिव से रवीन्द्र सिंह भाटी.
बयाना से डॉ. ऋतु बनावत.
चित्तौड़गढ़ से चंद्रभान सिंह आक्या.
डीडवाना से युनुस ख़ान.
हनुमानगढ़ से गणेश बंसल.
कमान से मुख्त्यार अहमद.
लूणकरणसर से प्रभुदयाल सारस्वत.
ये भी पढ़ें - बगावत करने वाले सचिन पायलट का ये हाल हुआ!

राजस्थान में नागौर सीट पर ज्योति मिर्धा को 8,229 वोट मिले हैं. कांग्रेस प्रत्याशी हरेंद्र मिर्धा कुल 9,627 वोटों मिले हैं.
ज्योति कांग्रेस छोड़ बीजेपी में आई थीं.

# मध्य प्रदेश में दतिया विधानसभा सीट पर नरोत्तम मिश्रा 2243 वोटों से पीछे हैं.
# बीजेपी के CM फेस के दावेदार नरेंद्र सिंह तोमर पिछड़ गए हैं. बसपा के दंडोतिया से 2000 वोटों से पीछे चल रहे हैं.
# छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल फिर पिछड़ गए हैं. बीजेपी कैंडिडेट विजय बघेल ने 484 वोट से बढ़त बना ली है. डिप्टी CM टीएस सिंह देव पीछे

तेलंगाना के गजवेल से CM केसीआर 1800+ वोटों से आगे हैं. लेकिन कामारेड्डी में 2500+ वोटों से पीछे चल रहे हैं. कामारेड्डी से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष रेवंत रेड्डी आगे हैं.
रेवंत रेड्डी कौन हैं?
पढ़िए - कभी ABVP के सदस्य थे तेलंगाना कांग्रेस के कैप्टन, अब मुख्यमंत्री भी बन सकते हैं

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे झालरा पाटन विधानसभा में 29,863 वोटों से आगे चल रही हैं.
यही हाल मध्य प्रदेश में भी है. बुधनी विधानसभा से मुख्यमंत्री शिवराज 29,000 वोटों से आगे हैं.

छत्तीसगढ़: पाटन सीट से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 484 वोटों से वोटों से पीछे चल रहे हैं. विजय बघेल आगे.
मध्य प्रदेश: बुधनी विधानसभा में शिवराज 29,000 वोटों से आगे हैं.
राजस्थान: सरदारपुरा में अशोक गहलोत 8, 043 वोटों से आगे चल रहे हैं.
तेलंगाना: चंद्रशेखर राव कामारेड्डी विधानसभा से पीछे चल रहे हैं. वहां कांग्रेस के रेवंत रेड्डी 2,585 वोटों से आगे चल रहे हैं. वहीं, मुख्यमंत्री अपनी दूसरी सीट गजवेल से 1807 वोटों से आगे चल रहे हैं.