The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Election
  • rajasthan assembly election result baba balaknath election result

'राजस्थान के योगी' बाबा बालकनाथ कितने अंतर से जीते? CM बनने के दावेदार हैं

बाबा बालकनाथ को राजस्थान का योगी कहा जाता है. इस चुनाव में उनको कितने वोट मिले? सारे अपडेट्स यहां देखें.

Advertisement
rajasthan assembly election result baba balaknath leading with 15000 votes
CM योगी के साथ बाबा बालकनाथ. (फाइल फोटो: इंडिया टुडे)
pic
रवि सुमन
3 दिसंबर 2023 (Updated: 3 दिसंबर 2023, 05:34 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

राजस्थान में तिजारा विधानसभा सीट (Rajasthan Tijara) से BJP उम्मीदवार बाबा बालकनाथ (Baba Balaknath) को 6,173 वोटों से जीत मिली है. कुल 20 राउंड्स की गिनती के बाद इनको 1,10,209 वोट मिले हैं. जबकि कांग्रेस के इमरान खान को 1,04,036 वोटों के साथ हार का सामना करना पड़ा.

इससे पहले, वो लगभग 15 हजार वोटों से आगे चल रहे थे. बाबा बालकनाथ भाजपा सांसद हैं और CM रेस से चर्चा में आए थे. कांग्रेस ने उनके सामने 36 साल के पूर्व BSP नेता इमरान खान को उतारा था. बाबा बालकनाथ को राजस्थान का योगी कहा जाता है.

इलेक्शन कमीशन के डेटा के मुताबिक, 5वें राउंड की गिनती के बाद महंत बालकनाथ 33288 वोटों के साथ आगे चल रहे थे. जबकि इमरान खान 18567 वोटों पर थे. 

2019 के लोकसभा चुनाव में बालकनाथ ने अलवर से कांग्रेस के भंवर जितेंद्र सिंह को हराया था. इनको BJP का फायर ब्रांड नेता माना जाता है. उनके चुनाव प्रचार में खुद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी भी पहुंचे थे. योगी उनका नामांकन फॉर्म भरवाने पहुंचे थे. योगी ने बालकनाथ के लिए चुनावी सभा को भी संबोधित किया था. चुनाव अभियान के दौरान उन्हें 'फ्यूचर सीएम' भी बताया गया.

ये भी पढ़ें: राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 के नतीजे

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव 2023 के नतीजे

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के नतीजे

तेलंगाना विधानसभा चुनाव 2023 के नतीजे

बालकनाथ हरियाणा के रोहतक में स्थित बाबा मस्तनाथ मठ अस्थल बोहर के महंत चांदनाथ के शिष्य रहे हैं. वो महंत चांदनाथ के बेहद करीबी रहे हैं. उन्होंने अपना पहला चुनाव 2019 में लड़ा था. भाजपा की टीकट पर उन्होंने लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की थी. महज 38 साल के बालकनाथ की मेवात इलाके एक हिंदू नेता के रूप में पहचान है. उनके X (ट्विटर) प्रोफाइल के अनुसार, वो राजस्थान BJP के प्रदेश उपाध्यक्ष और बाबा मस्तनाथ विश्वविद्यालय के कुलाधिपति भी हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस साल जनवरी महीने में सांसद बालकनाथ ने अलवर के बहरोड़ में पुलिस थाने में घुसकर DSP को धमकी दी थी. इसके बाद पुलिसवाले और सांसद के समर्थक आमने सामने आ गए थे. BJP कार्यकर्ता को हिरासत में लेने पर विवाद हुआ था.

अभी तक के रूझानों के अनुसार, राजस्थान में बीजेपी 115 सीटों पर आगे चल रही है. जबकि कांग्रेस 69 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है. यहां 200 विधानसभा सीटों में से 199 सीटों पर मतदान हुए थे जिनकी गिनती चल रही है. 

राज्य के VIP सीटों की बात करें तो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सरदारपुरा से आगे चल रहे हैं. जबकि  झोटवाड़ा से राज्यवर्धन सिंह राठौर भी आगे चल रहे हैं. वहीं कांग्रेस के अभिषेक चौधरी पीछे हो गए हैं. जबकि पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पाटन से आगे चल रही हैं. वहीं सचिन पायलट टोंक सीट से आगे चल रहे हैं. 

ये भी पढ़ें: बगावत करने वाले सचिन पायलट का ये हाल हुआ!

Advertisement

Advertisement

Advertisement

()