The Lallantop

चंद्रशेखर आज़ाद बोले- बुलंदशहर में हम पर गोलियां चलीं, इस पर पुलिस ने क्या कहा?

चंद्रशेखर आज़ाद के कार्यकर्ताओं पर भी FIR हुई है.

Advertisement
post-main-image
चंद्रशेखर की फाइल फोटो
उत्तर प्रदेश की सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं. 3 नवंबर को वोटिंग होगी और 10 नवंबर को नतीजे सामने आएंगे. चुनाव प्रचार ज़ोरों पर है. आज़ाद समाज पार्टी के अध्यक्ष चंद्रशेखर आज़ाद भी अपने उम्मीदवार के प्रचार के लिए बुलंदशहर सदर सीट के इलाके में पहुंचे थे. उन्होंने आरोप लगाया कि वहां उनके ऊपर जानलेवा हमला हुआ.
चंद्रशेखर ने ट्वीट किया है कि उनके काफिले पर गोलियां चलाई गईं. वहीं आजाद समाज पार्टी की ओर से किए गए ट्वीट में अपराधियों को गिरफ्तार किए जाने और चंद्रशेखर को सुरक्षा दिए जाने की मांग की गई है. हालांकि पुलिस ने गोलियों की बात से इनकार किया है और केवल हल्की-फुल्की झड़प होने की बात ही कही है.
Chandra

चंद्रशेखर का ट्वीट
पूरा मामला क्या है?
बुलंदशहर सदर सीट पर आजाद समाज पार्टी की तरफ से मोहम्मद हाजी यामीन चुनाव लड़ रहे हैं. चंद्रशेखर का काफिला 25 अक्टूबर की देर रात जहां से गुजर रहा था वहां पर AIMIM प्रत्याशी दिलशाद अहमद की बैठक चल रही थी.
चंद्रशेखर का आरोप है कि दूसरे पक्ष की ओर से उन पर फायरिंग की गई. इस संबंध में उनकी ओर से एक FIR भी लिखाई गई है जिसमें जानलेवा हमले की बात कही गई है. आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी मोहम्मद हाजी यामीन का भी एक वीडियो सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा कि कुछ लोग उनकी और उनके नेता की लोकप्रियता से भयभीत होकर षडयंत्र कर रहे हैं.
AIMIM प्रत्याशी दिलशाद अहमद ने भी खुद पर हमले की FIR लिखाई है. दिलशाद की ओर से जो FIR लिखाई गई है उसमें बताया गया है कि उन पर आजाद समाज पार्टी के लोगों ने फायरिंग की है. दिलशाद अहमद का कहना है कि जब वे लोग सभा कर रहे थे तभी आजाद समाज पार्टी के लोगों ने उन पर हमला कर दिया और मारपीट भी की.
उनका भी एक वीडियो सामने आया है जिसमें वह फर्टे कुर्ते में दिखाई दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारा इलेक्शन बढ़िया चल रहा है. हम पढ़े लिखे लोग हैं. हमारे साथ जो हुआ है उस पर पुलिस को कार्रवाई करनी चाहिए. हाल ही में AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने उनके पक्ष में एक वीडियो भी जारी किया था.
Bulandshahr
AIMIM प्रत्याशी बाएं और आजाद समाज पार्टी के प्रत्याशी दाएं

पुलिस का क्या कहना है?
इस पूरे मामले में पुलिस की ओर से जो बयान सामने आया है उसके मुताबिक कोई फायरिंग किसी की ओर से नहीं की गई है. हालांकि एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों के बीच गाली-गलौज और मारपीट हुई है. उन्होंने बुलंदशहर पुलिस के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो जारी किया जिसमें बताया कि दोनों पक्षों के बीच झड़प हुई है. बुलंदशहर के जिलाधिकारी ने मजिस्ट्रियल जांच के आदेश दिए हैं.

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement