''टीवी पर जितने ऐंकर थे, वो उतनी अच्छी ऐक्टिंग नहीं कर पा रहे थे. तो मोदी ने उनसे कहा कि तुम अच्छी ऐक्टिंग नहीं कर पा रहे हो. मैं सही ऐक्टर को लेकर आउंगा. वो सही ऐक्टर को लेकर आए. और सही ऐक्टर मोदी से क्या सवाल करता है- आप आम कैसे खाते हैं, काटकर खाते हैं या चूसकर खाते हैं. ये कोई सवाल है.''असदुद्दीन ओवैसी यहीं नहीं रुके. उन्होंने अक्षय कुमार पर सवाल उठाते हुए कहा-
''अरे दीवाने, तेरे को आम खाना नहीं आता है तो पूछ रहा है कि आम काटकर खाते हैं कि चूसकर खाते हैं. अरे आम मिला तो खाना पड़ता है उसको. अब इस ऐक्टर को नमो टीवी का ऐंकर बना दो.''असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री मोदी और ऐक्टर अक्षय कुमार दोनों से सवाल किया. बोले-
''बताइए, ये कोई प्राइम मिनिस्टर हैं. फिल्म का ऐक्टर है हॉलिवुड का. ऐक्टर को बुलाकर पूछकर हंस रहे हैं हा, हा, हा...क्या बात है.''ओवैसी बोले-
''देश में लोग मर रहे हैं. नौजवान परेशान हैं. ये दो करोड़ नौकरियों का वादा मोदी ने किया. क्या किसी को नौकरी मिली?''और ओवैसी कोई पहले ऐसे नेता नहीं हैं, जिन्होंने इस इंटरव्यू पर सवाल उठाए हैं. उससे पहले भी इस इंटरव्यू पर सवाल उठते रहे हैं. बाकी इंटव्यू तो है ही, आप भी उसे पूरा देख सकते हैं.
क्या मोदी पाकिस्तान के नाम पर चुनाव जीतना चाहते हैं?