The Lallantop

UP Election Result: सपा में 'जाने' वाले थे, इलाहाबाद उत्तर सीट से BJP के हर्षवर्धन जीते या हारे?

हर्षवर्धन के सामने दिग्गज नेता थे.

Advertisement
post-main-image
बाएं से दाएं. इलाहाबाद उत्तर से बीजेपी प्रत्याशी हर्षवर्धन बाजपेई और कांग्रेस के दिग्गज नेता अनुग्रह नारायण सिंह. (फोटो: फेसबुक)
उत्तर प्रदेश विधानसभा की चर्चित इलाहाबाद उत्तर सीट पर बीजेपी के मौजूदा विधायक हर्षवर्धन बाजपेई ने जीत हासिल कर ली है. उन्होंने समाजवादी पार्टी के संदीप यादव को करीब 55 हजार वोट से हराया. हर्षवर्धन बाजपेई को करीब 97 हजार वोट मिले, वहीं  संदीप यादव ने करीब 42 हजार वोट हासिल किए. कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता अनुग्रह नारायण सिंह लगभग 23 हजार वोट के साथ तीसरे स्थान पर रहे. इलाहाबाद उत्तर सीट हमेशा से चर्चा में रही है. इस बार इस सीट पर बीजेपी ने अपने मौजूदा विधायक हर्षवर्धन बाजपेई को चुनावी मैदान में उतारा. उनके सामने कांग्रेस के दिग्गज नेता अनुग्रह नारायण सिंह और समाजवादी पार्टी के संदीप यादव थे. बसपा ने संजय गोस्वामी और आम आदमी पार्टी ने संजीव मिश्रा को टिकट दिया था. इलाहाबाद उत्तर विधानसभा सीट पर कांग्रेस और बीजेपी के बीच रस्साकशी चलती रही है. आजादी के बाद से अबतक कांग्रेस इस सीट पर सात बार अपना परचम लहरा चुकी है. एक बार इंदिरा कांग्रेस के प्रत्याशी ने ये सीट जीती थी. बीजेपी ने भी पांच बार इस सीट को अपने नाम किया है. जनता पार्टी, लोक दल और जनता दल को भी एक-एक बार सफलता मिली है. बसपा से बीजेपी में आए बाजपेई उम्मीदवारों की अगर बात करें, तो बीजेपी के हर्षवर्धन बाजपेई पहले बसपा में थे. बसपा के ही टिकट पर उन्होंने 2012 का विधानसभा चुनाव लड़ा था. तब उन्हें कांग्रेस के अनुग्रह नाराणय सिंह ने हराया था. हर्षवर्धन के पिता अशोक बाजपेई ने इंदिरा कांग्रेस के टिकट पर 1980 में इलाहाबाद उत्तर सीट का विधानसभा चुनाव जीता था. चुनाव से पहले खबरें थीं कि हर्षवर्धन बाजपेई सपा के संपर्क में थे. वहीं कांग्रेस के अनुग्रह नारायण सिंह एक दिग्गज नेता हैं. इलाहाबाद उत्तर सीट से चार बार विधायक रह चुके हैं. सबसे पहले लोक दल के टिकट पर 1985 का चुनाव जीता, फिर 1989 में जनता दल के विधायक बने. 1991 से लेकर 2007 तक इस सीट पर बीजेपी के नरेंद्र कुमार सिंह गौर का दबदबा रहा. 2007 के विधानसभा चुनाव में अनुग्रह नारायण सिंह ने कांग्रेस की टिकट पर एक बार फिर से इस सीट पर जीत हासिल की. 2012 का भी चुनाव जीता. इलाहाबाद उत्तर विधानसभा सीट को हमेशा से बौद्धिक और जागरूक मतदाताओं की सीट माना जाता है. इस बार इस सीट पर रोजगार और स्वास्थ्य सेवाओं के मुद्दों का बोलबाला है. पिछले विधानसभा चुनाव में इस सीट से बीजेपी के हर्षवर्धन बाजपेई को लगभग 90 हजार वोट मिले थे. उन्होंने सपा-कांग्रेस गठबंधन के उम्मीदवार अनुग्रह नारायण सिंह को लगभग 35 हजार वोट के बड़े अंतर से हराया था. वहीं बसपा के अमित श्रीवास्तव लगभग 24 हजार वोट के साथ तीसरे स्थान पर रहे थे.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement