The Lallantop
लल्लनटॉप का चैनलJOINकरें

ओवैसी से दोस्ती क्यों नहीं हुई, इसपर अखिलेश यादव ने क्या जवाब दिया?

असदुद्दीन ओवैसी से गठबंधन न करने के सवाल पर क्या बोले अखिलेश?

post-main-image
दी लल्लनटॉप के संपादक सौरभ द्विवेदी ने सपा के मुखिया अखिलेश यादव का इंटरव्यू लिया है.
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 की तारीखों का ऐलान हो चुका है. सभी पार्टियां अपने 100 से ज्यादा उम्मीदवार भी घोषित कर चुकी हैं. ऐसे में दी लल्लनटॉप अपने राजनीतिक मंच ‘जमघट’ के तहत अलग-अलग नेताओं का इंटरव्यू कर रहा है. इसी सिलसिले में सपा के मुखिया अखिलेश यादव का इंटरव्यू हुआ, जिसमें उन्होंने बहुत सारी बातें की हैं. इस इंटरव्यू में अखिलेश से काफी तीखे सवाल भी पूछे गए. इनमें एक सवाल AIMIM के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी को लेकर पूछा गया. उनसे सवाल किया गया कि आप ओवैसी से गठबंधन करने में इतना हिचक क्यों रहे हैं और क्या सपा की ओवैसी से गठबंधन को लेकर कोई बात हुई है? इस सवाल पर अखिलेश यादव ने कहा,
"मेरी उनके (असदुद्दीन ओवैसी के) दल से कभी कोई बात नहीं हुई. वे लोकसभा के सदस्य हैं, संसद में मुझे मिलते भी हैं, लेकिन कभी गठबंधन को लेकर उनसे मेरी कोई चर्चा नहीं हुई."
इसके बाद सपा मुखिया से सवाल किया गया कि क्या वे ओवैसी को यूपी में आने देना नहीं चाहते? क्या उन्हें ये डर लगता है कि यूपी में आकर ओवैसी उनके कोर वोट बैंक (मुस्लिम वोट बैंक) में सेंधमारी करेंगे? इसपर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष का कहना था,
"देखिए इस बहस में मैं उलझना नहीं चाहता हूं, मैं उनकी पार्टी की कोई चर्चा नहीं करना चाहता हूं. क्योंकि उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी आज इस जगह पहुंच गयी है कि वो बीजेपी को हटा देगी. और विकल्प के रूप में जनता भी समाजवादी पार्टी को ही देख रही है. जनता हमारे साथ खड़ी है...उनसे (असदुद्दीन ओवैसी से) डरने का सवाल ही नहीं है, वो बीजेपी को नहीं हरा पा रहे हैं. बीजेपी से केवल सपा ही मुकाबला कर पा रही है."