लोकसभा चुनाव 2019 हो भी चुके और नतीजे भी आ गए. पहुंचने वाले संसद पहुंच गए. अब जनता उनका रिपोर्ट कार्ड पांच साल बाद देखेगी. लेकिन ओडिशा के पुरी से संसद पहुंचे बीजेडी के पिनाकी मिश्र ने ऐसा फैसला लिया है, जिससे दिल गदगद हो जाता है. ये वही पिनाकी मिश्र हैं, जिन्होंने पुरी से कांटे की टक्कर में बीजेपी के संबित पात्रा को करीब 11 हज़ार वोटों से हराया था.
संबित पात्रा को हराने वाले सांसद ने ऐसा ऐलान किया कि 2024 में भी उनकी जीत पक्की समझी जाए!
पुरी के सांसद पिनाकी मिश्र ने गज़ब फ़ैसला लिया है.
Advertisement

पिनाकी मिश्रा ने अगले पांच साल की सैलरी मुख्यमंत्री राहत कोष में दान देने का फैसला किया है.
Advertisement
# क्या कहा पिनाकी ने
पिनाकी का एक ऑफिशियल ट्विटर हैंडल है. उसी हैंडल पर पिनाकी ने घोषणा कर दी कि वो सांसद के तौर पर मिलने वाली अगले पांच साल की सैलरी दान दे रहे हैं. और दान भी दिया तो किसको? यही सबसे बेहतरीन बात है. पिनाकी ने अभी हाल ही में आए 'फ़ानी' तूफ़ान से प्रभावित पुरी की जनता को दान किया है. पिनाकी अपनी तनख्वाह 'मुख्यमंत्री राहत कोष' में दान दे रहे हैं, वो भी बोनस के साथ. यानी पिनाकी बतौर सांसद किसी तरह का आर्थिक लाभ नहीं लेंगे.

फ़ानी तूफ़ान से प्रभावित लोगों के बीच पिनाकी मिश्रा
इस ट्वीट में पिनाकी ने अपना दैनिक भत्ता भी दान देने की घोषणा की है, उनके इस फ़ैसले का सभी ने स्वागत किया है.

फ़ानी तूफ़ान से प्रभावित लोगों के बीच पिनाकी मिश्रा
संबित पात्रा को पटखनी देने वाले पिनाकी ने सिर्फ़ संबित को ही नहीं, बल्कि बाज़ार को धोबीपछाड़ दांव लगाकर चित किया था. क्योंकि संबित टीवी पर सबसे ज़्यादा दिखाई देने वाले राजनैतिक सिलेब्रिटी थे. और पिनाकी ने संबित को हराकर ये बात साबित कर दी कि 'जो दिखता है, वो बिक भी जाए, ये ज़रूरी नहीं.'
Advertisement
बहरहाल पिनाकी ने ये फ़ैसला करके अगले चुनाव की डगर भी साध ली है. क्या होगा, ये तो समय ही बताएगा. लेकिन पिनाकी मिश्रा का ये फ़ैसला स्वागत योग्य है. पात्रा को हराने वाले पिनाकी इसके लिए बधाई के पात्र हैं.
वीडियो देखें:
कांग्रेस के 9 पू्र्व मुख्यमंत्री जो 'मोदी लहर' में धराशायी हो गए
Advertisement