The Lallantop
Logo

यूक्रेन लौटे 1500 से ज्यादा भारतीय स्टूडेंट्स, सरकार क्या करेगी?

करियर बचाने के लिए वॉर जोन में लौट रहे भारतीय छात्र

Advertisement

24 फरवरी 2022 को अचानक दुनिया भर के मीडिया संस्थानों के न्यूजरूम्स में हड़बडी मच गई. चर्चाएं शुरू हो गईं, ख़बर आई कि लगभग 2 महीने से यूक्रेन के बॉर्डर पर सेंध लगाए बैठे रशिया ने यूक्रेन पर धावा बोल दिया है….और फिर कई-कई दिन तक सुबह-शाम युद्ध और धमाके की खबरें हेडलाइन बनती रहीं. इस बीच भारत के लिए यूक्रेन में मौजूद 20 हजार से ज्यादा भारतीय छात्र केंद्र बिंदु बने रहे जिन्हें युद्ध से बचाकर 'ऑपरेशन गंगा' के तहत भारत लाया गया. और अब ये छात्र धीरे-धीरे वापस उसी वॉर जोन की तरफ जा रहे हैं. वो कहते हैं कि हम मजबूर हैं. पूरा मामला विस्तार से जानिए रंगरूट शो में.

Advertisement

Advertisement
Advertisement