दिल्ली दंगों में आरोपी सफूरा जरगर की जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में एंट्री पर बैन लगा दिया गया है. यूनिवर्सिटी ने सफूरा पर आरोप लगाया कि वो कैंपस का माहौल खराब कर रही हैं. मासूम छात्रों को भड़का और भटका रही हैं. इससे पहले उनकी MPhil/PhD डिग्री रद्द की गई थी. लेकिन अब जामिया यूनिवर्सिटी के कैंपस में उनके दाखिल होने पर भी बैन लगा दिया है. जामिया यूनिवर्सिटी ने सफूरा को बैन करने के ऑर्डर जारी किये हैं.
जामिया यूनिवर्सिटी में सफूरा जरगर की एंट्री बैन, दिल्ली दंगों में जेल गई थीं
26 अगस्त को सफूरा की डिग्री रद्द कर दी गई थी.

जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी प्रशासन ने ऑर्डर में कहा है कि सफूरा जरगर साल 2020 में नॉर्थ ईस्ट में हुए दंगों की आरोपी हैं. दंगों की शुरुआत करने वाले साजिशकर्ताओं में से एक हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सफूरा जामिया में MPhil/PhD की छात्रा थीं, लेकिन उनकी डिग्री भी रद्द कर दी गई थी. 26 अगस्त को उनकी डिग्री रद्द करने का नोटिस आया था जिसमें लिखा था कि सफूरा की प्रोग्रेस रिपोर्ट उनके सुपरवाइजर के मुताबिक संतोषजनक नहीं है. इसके अलावा यूनिवर्सिटी की तरफ से उन्हें डिग्री ना देने के और भी कई कारण दिए गए थे.
सफूरा पर UAPA लगा था10 अप्रैल 2020 को जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी की रिसर्च स्कॉलर सफूरा जरगर को पुलिस ने उनके घर से गिरफ्तार किया था. उन पर आरोप थे कि उन्होंने उत्तर पूर्व दिल्ली में हुए दंगें भड़काने के लिए साजिश रची थी. गिरफ्तारी के समय सफूरा प्रेगनेंट थीं. सफूरा शुरुआत से ही CAA-NRC विरोधी आंदोलन से जुड़ी थीं. उन्हें दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद किया गया. हालांकि, बाद में प्रेगनेंट होने की वजह से मानवीय आधार पर साल जून, 2020 में उन्हें जमानत दे दी गई थी.
रंगरूट शो: एजुकेशन के सहारे कैरियर बनाने जा रहे हैं तो ये सच जान लेना चाहिए