The Lallantop

CUET UG 2022 का रिजल्ट जारी, यहां से करें चेक

NTA CUET UG 2022 Result जारी कर दिया है. परीक्षा में शामिल छात्र ऑफिशियल वेबसाइट cuet.samarth.ac.in से अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं.

Advertisement
post-main-image
CUET UG Result 2022: NTA की ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं रिजल्ट (सांकेतिक तस्वीर- PTI)

CUET UG 2022 Result जारी कर दिया गया है.  CUET UG परीक्षा 15 जुलाई से 30 अगस्त के बीच 6 फेज में आयोजित की गई थी. CUET UG स्कोर के जरिए ही इस साल सभी सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में एडमिशन होने हैं. परीक्षा में शामिल स्टूडेंट्स, ऑफिशियल वेबसाइट cuet.samarth.ac.in और ntaresults.nic.in पर रिजल्ट  चेक कर सकते हैं. CUET का रिजल्ट NTA के बाकी एग्जाम्स जैसे- इंजीनियरिंग में एडमिशन के लिए JEE या मेडिकल में एडमिशन के लिए होने वाले NEET से अलग होगा. CUET स्कोर कार्ड के साथ ऑल इंडिया रैंक या कट-ऑफ नहीं जारी किया जाएगा.

Advertisement
ऐसे चेक करें रिजल्ट

स्टेप 1- ऑफिशियल वेबसाइट https://cuet.samarth.ac.in पर जाएं

स्टेप 2- अपना एप्लिकेशन और पासवर्ड डालकर लॉग-इन करें

Advertisement

स्टेप 3- CUET UG 2022 रिजल्ट पर क्लिक करें

स्टेप 4- आपका स्कोर कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा. आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं.

नहीं जारी होगा कट-ऑफ या ऑल इंडिया रैंक 

आम तौर पर इंजीनियरिंग और मेडिकल के एंट्रेंस एग्जाम के बाद एडमिशन के लिए कॉमन काउंसलिंग होती है और कटऑफ जारी की जाती है. फिर उसी के आधार पर अलग-अलग इंस्टीट्यूट्स में एडमिशन मिलता है. लेकिन CUET में ऐसा नहीं होगा. CUET स्कोर कार्ड के आधार पर देश की 90 यूनिवर्सिटीज में एडमिशन मिलगा. लेकिन इसके लिए कोई सेंट्रलाइज्ड कट-ऑफ या मेरिट तैयार नहीं किया जाएगा. हर यूनिवर्सिटी CUET स्कोर के आधार पर मेरिट तैयार करेगा और इसी से एडमिशन मिलेगा. 

Advertisement
CUET UG एग्जाम 2022

CUET UG फेज 1 का एग्जाम 15 जुलाई से शुरू हुआ था. इसमें 2 लाख 49 हजार कैंडिडेट्स ने एग्जाम दिया था. CUET UG 2022 एग्जाम पहले 10 अगस्त को खत्म होने थे. लेकिन एग्जाम में टेक्निकल दिक्कतों की वजह से इसकी डेट्स को 30 अगस्त तक बढ़ाया गया था. CUET एग्जाम का स्कोर देश की 90 यूनिवर्सिटीज के अंडरग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिये यूज किया जा सकता है. इसमें 44 सेंट्रल यूनिवर्सिटी, 12 स्टेट यूनिवर्सिटी, 21 प्राइवेट और 13 डीम्ड यूनिवर्सिटी शामिल हैं.  

दिल्ली यूनिवर्सिटी ने शुरू की तैयारी 

इससे पहले UGC चेयरमैन एम जगदीश कुमार ने बताया था कि रिजल्ट 15 सितंबर तक आ सकता है. उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि CUET UG रिजल्ट 15 सितंबर या उससे पहले आ सकता है. सभी भाग लेने वाली यूनिवर्सिटीज CUET स्कोर के आधार पर UG कोर्सेज में एडमिशन की प्रक्रिया शुरू करने के लिए अपना वेब पोर्टल तैयार कर सकते हैं. जिसके बाद दिल्ली यूनिवर्सिटी ने साल 2022-23 के लिए एडमिशन पोर्टल लॉन्च कर दिया था. इस पोर्टल का नाम ‘कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (CSAS)’ है.  पोर्टल से स्टूडेंट दिल्ली यूनिवर्सिटी के एफिलियेटेड कॉलेजों में एडमिशन के लिये अप्लाई कर सकेंगे. कैंडिडेट दिल्ली यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट admission.uod.ac.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. एडमिशन के लिये रजिस्टर करने की आखिरी तारीख 3 अक्टूबर है. इसके बाद काउंसलिंग शुरू होगी.
 

रंगरूट. दी लल्लनटॉप की एक नई पहल. जहां आपको खबर मिलेगी पढ़ाई-लिखाई, कॉलेज-यूनिवर्सिटी, कैंपस से लेकर प्लेसमेंट और करियर तक की. सरकारी भर्तियों का हाल भी और स्टार्ट अप्स की कहानियां भी यहीं मिलेंगी. अपने सुझाव और सवाल हमें लिखिए rangroot@lallantop.com पर. रंगरूट से जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें.फेसबुकयूट्यूबट्विटर

Advertisement