Direct-to-Mobile फोन: अब बिना इंटरनेट के देखिए लाइव टीवी 

30 Apr 2025

Author: Suryaaknt

इंडियन स्मार्टफोन मेकर Lava ने Direct-to-Mobile (D2M) तकनीक वाले फोन बनाने की बात कही है. कंपनी Tejas Networks के साथ मिलकर ऐसे डिवाइस बनाने वाली है. 

Direct-to-Mobile (D2M)

Image Credit: AI

कंपनी 1 मई को होने वाले World Audio Visual & Entertainment Summit में इस डिवाइस को शोकेस करने वाली है. 

WAVES 2025

Image Credit: AI

Direct-to-Mobile (D2M) भविष्य की वो तकनीक है जिसकी मदद से फीचर फोन पर बिना इंटरनेट या वाईफाई के लाइव टीवी देखी जा सकती है. OTT से लेकर वीडियो स्ट्रीमिंग भी इसी तकनीक से संभव है. 

Direct-to-Mobile

Image Credit: AI

Lava की अपनी R&D टीम Tejas नेटवर्क के साथ मिलकर किफायती फीचर फोन डेवलप करने वाली है. 

Tejas नेटवर्क

Image Credit: AI

लावा के इस फीचर फोन में 2.8 इंच का QVGA डिस्प्ले मिलेगा. फोन में लाइव प्रसारण के लिए UHF ऐन्टीना भी लगा होगा.  

फीचर फोन के फीचर

Image Credit: AI

फोन को ताकत देने के लिए इसमें MediaTek MT6261 प्रोसेसर लगा होगा जो जिसे Saankhya की SL3000 चिप का सपोर्ट मिलेगा.

MediaTek MT6261 प्रोसेसर

Image Credit: AI

लावा के साथ एक और स्मार्टफोन मेकर HMD ने भी ऐसे फीचर फोन लॉन्च करने की घोषणा की है.

HMD भी कतार में 

Image Credit: AI

World Audio Visual & Entertainment Summit का आयोजन मुंबई में Jio World Centre में होने जा रहा है.

Jio World Centre

Image Credit: AI