31 Dec 2025
Author: Suryakant
Xiaomi का sub-brand Redmi इंडिया में Redmi Note 15 सीरीज और Pad 2 Pro टैबलेट लॉन्च करने वाला है.
Image Credit: Redmi
ब्रांड की वेबसाइट के मुताबिक नोट 15 में 108 मेगापिक्सल का मास्टर पिक्सल लेंस मिलने वाला है, जो OIS के साथ 4K वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट करता है.
Image Credit: Redmi
Redmi की सबसे लोकप्रिय सीरीज में Snapdragon 6 Gen 3 चिपसेट मिलने वाला है.
Image Credit: Redmi
धूल और पानी से बचाने के लिए IP66 रेटिंग के साथ 5520 mAh बैटरी का भी प्रबंध है. डिवाइस के बेस मॉडल का दाम 22 हजार के अल्ले-पल्ले रहने की उम्मीद है.
Image Credit: Redmi
Redmi Pad 2 के बाद कंपनी अब Redmi Pad 2 Pro टैबलेट भी इंडिया में लाने वाली है. QHD+ डिस्प्ले वाला यह डिवाइस 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आएगा.
Image Credit: Redmi
टैबलेट में Qualcomm’s Snapdragon 7 Gen 4 octa-core प्रोसेसर लगा होगा. इसके साथ एंड्रॉयड पर बेस्ड Hyper OS 2 ऑपरेटिंग सिस्टम मिलने वाला है.
Image Credit: Redmi
Pad 2 Pro में 12000mAh की बड़ी बैटरी मिलेगी. 33W की फास्ट चार्जिंग के साथ 27W की रिवर्स चार्जिंग का भी प्रबंध किया गया है. कनेक्टिविटी के लिए वाईफाई के साथ 5G मॉडल भी मिलेगा.
Image Credit: Redmi
टैबलेट में 13 मेगापिक्सल का कैमरा लगा हुआ है. यूट्यूब पर वीडियो देखने और म्यूजिक सुनने के लिए Dolby Atmos quad speakers भी मिलेंगे.
Image Credit: Redmi