19 Jan 2025
Author: Suryakant
इंडियन स्मार्टफोन मेकर Lava ने Blaze Duo 3 स्मार्टफोन लॉन्च किया है. फोन बैक पैनल पर स्क्रीन के साथ आता है.
Image Credit: lava
डिवाइस का मेन डिस्प्ले 6.67 इंच का है जो पंच होल डिस्प्ले के साथ आता है और 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. फोन के बैक में 1.6 इंच का Amoled डिस्प्ले दिया गया है.
Image Credit: lava
Blaze Duo 3 को 16,999 की कीमत पर बाजार में उतारा गया है. फोन में (6GB+6GB) LPDDR5 RAM और 128GB UFS 3.1 स्टोरेज मिलने वाला है.
Image Credit: lava
फोन को ताकत देने के लिए इसमें MediaTek Dimensity 7060 प्रोसेसर लगा हुआ है. फोन को ‘Born to Shine’ टैगलाइन के साथ लॉन्च किया गया है.
Image Credit: lava
स्मार्टफोन एंड्रॉयड 15 के साथ आता है. कंपनी एक साल के एंड्रॉयड अपडेट का वादा करती है.
Image Credit: lava
Blaze Duo 3 में 5000mAh बैटरी लगी है जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है.
Image Credit: lava
स्मार्टफोन Moonlight Black और Imperial Gold कलर में 19 जनवरी से बिक्री के लिए उपलब्ध है.
Image Credit: lava
खिचक-खिचक करने के लिए 50MP का मेन शूटर और 8MP का सेल्फ़ी सेंसर मिलने वाला है.
Image Credit: lava