17 May 2025
Author: Ritika
'SMS' फीचर का इस्तेमाल आजकल कम ही होता हो, पर ये काफी काम का होता है.
Image Credit: Pexels
SMS की ABCD समझ कर ठगी से बचा जा सकता है.
Image Credit: Pexels
ठगी से बचने के लिए VM, BZ, JM का मतलब जानते हैं.
Image Credit: Pexels
कंपनी या संस्थान से आए मैसेज में 8 डिजिट मिलेंगे. पहला हिस्सा (Prefix) दो अंकों का और 6 अंकों का दूसरा (Header) हिस्सा होता है.
Image Credit: Pexels
Prefix में पहला अक्षर टेलीकॉम कंपनी का होता है. मतलब Jio है तो J. Header में टेलिकॉम सर्किल की जानकारी होती है. जैसे M है तो मुंबई.
Image Credit: Pexels
Header में 6 अंक होते हैं. यानी कंपनी को मिला नंबर. जैसे 100026 यूनियन बैंक को मिला है. वैसे ही ACCNTR हेडर Accenture Solutions Pvt. Ltd. को मिला है.
Image Credit: Pexels
ऐसे समझिए, कोई मैसेज Jio नेटवर्क के मुंबई सर्किल से Accenture ने भेजा है, तो वो JM-ACCNTR करके आएगा.
Image Credit: Pexels
लेकिन अगर Accenture के नाम पर कोई ऑफर, फ्री सर्विस दी जा रही है, तो स्कैम हो सकता है. ऐसे में लिंक पर क्लिक न करें.
Image Credit: Pexels