01 Aug 2025
Author: Suryakant
Realme Buds T200 ट्रू वायरलेस स्टीरियो (TWS) ईयरबड्स को भारत में लॉन्च हो गए हैं.
Image Credit: Realme
कंपनी ने ईयरबड्स को Realme 15 सीरीज के साथ लॉन्च किया था.
Image Credit: Realme
Realme Buds T200 ईयरबड्स की भारत में कीमत 1,999 रुपये है. लॉन्च ऑफर में इनको 1,699 में खरीदा जा सकता है.
Image Credit: Realme
Realme Buds T200, ड्रीमी पर्पल, मिस्टिक ग्रे, स्नोई व्हाइट, और नियॉन ग्रीन कलर ऑप्शन्स में उपलब्ध होंगे.
Image Credit: Realme
Realme Buds T200 में 12.4mm डायनामिक ड्राइवर्स हैं और ये 32dB तक एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन (ANC) को सपोर्ट करते हैं.
Image Credit: Realme
ईयरबड्स में धूल और पानी से बचाने के लिए IP55 रेटिंग दी गई है. ईयरबड्स में Hi-Res Audio सर्टिफिकेशन और LDAC कोडेक सपोर्ट भी है.
Image Credit: Realme
Bluetooth 5.4 सपोर्ट वाले डिवाइस में डुअल डिवाइस कनेक्टिविटी भी है, जो यूजर्स को डिवाइसेज के बीच आसानी से स्विच करने का ऑप्शन देती है.
Image Credit: Realme
ईयरबड्स Realme Link ऐप की मदद से Android और iOS दोनों डिवाइसेज के साथ पेयर हो सकते हैं.
Image Credit: Realme