आपकी गाड़ी E20 वाली है या नहीं, ऐसे जानें

14 Aug 2025

Author: Ritika

देश में कुछ समय से E20 पेट्रोल की काफी चर्चा हो रही है. एक वर्ग कह रहा है कि इस फ्यूल से इंजन को नुकसान होगा. दूसरी तरफ, सरकार का कहना है कि इससे इंजन को नुकसान नहीं होगा.

E20 पेट्रोल की चर्चा

Image Credit: India Today

अगर आपने 2023 के बाद कार खरीदी है, तो चिंता की बात नहीं.  क्योंकि सरकार ने 2023 के बाद बनी कारों को E20 फ्यूल के मुताबिक बनाना अनिवार्य किया था.

E20 वाली कारें

Image Credit: India Today

लेकिन कई कंपनियों ने बीएस6-II नियम से पहले ही E20 के हिसाब से इंजन डिजाइन करना स्टार्ट कर दिया था.

बीएस6-II नियम

Image Credit: India Today

ऐसे में इस नियम से पहले कार ली है, तो चेक करना जरूरी है कि क्या आपकी कार E10 पेट्रोल वाली है या E20.

चेक करना जरूरी

Image Credit: India Today

आपकी गाड़ी पर “E20 Compatible” या “E20 Fuel” का स्टिकर फ्यूल कैप, टैंक या विंडशील्ड पर लगा होगा. इससे पता लग जाएगा कि आपकी कार E20 फ्यूल के लिए बनी है या नहीं.

स्टिकर या लेबल

Image Credit: Pexels

कार के Owner’s Manual में ईंधन की जानकारी लिखी होती है. आपका व्हीकल E10, E20 या Flex-Fuel के लिए ठीक है, तो इस मैन्युअल में ये लिखा होगा.

ओनर्स मैनुअल

Image Credit: Pexels

व्हीकल मैनुफैक्चर वेबसाइट पर व्हीकल आइडेंटिफिकेशन नंबर (VIN) डालकर भी गाड़ी की फ्यूल कंपैटिबिलिटी पता की जा सकती है.

VIN या मॉडल नंबर

Image Credit: India Today

कुछ समझ नहीं आ रहा, तो अपनी कार कंपनी के कस्टमर केयर पर फोन कर फ्यूल की डिटेल्स मांग लीजिए.

कस्टमर केयर

Image Credit: India Today