Decathlon के इंडिया में 25 साल 

29 Jul 2025

Author: Suryakant

Decathlon को इंडिया में प्रोडक्शन करते हुए 25 साल हो गए हैं.  

Decathlon India

Image Credit: Decathlon

Decathlon का इंडिया प्रोडक्शन कंपनी के ग्लोबल अकाउंट का 8 फीसदी कवर करता है.

Make in India

Image Credit: Decathlon

कंपनी अगले 5 सालों में मतलब साल 2030 तक इसे 15 फीसदी करने का टारगेट लेकर चल रही है. 

साल 2030 का टारगेट 

Image Credit: Decathlon

कंपनी के भारत में बिकने वाले तकरीबन 70 फीसदी प्रोडक्ट लोकल में बनते हैं. कंपनी अगले पांच साल में इसे 90 फीसदी करने का सोच रही है. 

सेल का हिस्सा

Image Credit: Decathlon

Decathlon के पास इंडिया में फिलहाल 113 मैन्युफैक्चरिंग साइट, 83 suppliers और 7 प्रोडक्शन ऑफिस का नेटवर्क है.

नेटवर्क

Image Credit: Decathlon

Decathlon इंडिया में क्रिकेट और योग जैसे बड़े बाजार पर भी फोकस करने वाली है. 

क्रिकेट और योग

Image Credit: Decathlon

कंपनी आज की तारीख में 132 स्टोर के साथ 55 शहरों में ऑपरेट कर रही है. कंपनी जल्द ही अपने नेटवर्क को 90 शहरों तक ले जाने वाली है.

सेल्स नेटवर्क

Image Credit: Decathlon

Decathlon साल 2030 का इंडिया में अपनी सेल्स को 24 हजार करोड़ तक ले जाने का टारगेट लेकर चल रही है.

3 बिलियन का लक्ष्य

Image Credit: Decathlon