22 jan 2026
Author: Suryakant
गियर वाले इलेक्ट्रिक 2 व्हीलर बनाने वाली कंपनी Matter ने आने वाले कुछ सालों के लिए अपने प्रोडक्ट की सड़क बना दी है.
Image Credit: Matter
कंपनी ने अपनी गाड़ियों के लिए AI-Defined vehicles (AIDV) प्लेटफॉर्म से भी पर्दा उठाया है.
Image Credit: Matter
नई तकनीक के दम पर Matter आने वाले 36-48 महीनों में कई सारे प्रोडक्ट लॉन्च करने वाली है.
Image Credit: Matter
कंपनी ने पांच सेगमेंट में अपने रोडमैप की घोषणा की है जिसमें Naked Street Motorcycles और Street Fighter Motorcycles शामिल हैं.
Image Credit: Matter
कंपनी Adventure (ADV) Motorcycles, Youth-Focused Commuter Motorcycles और Electric Scooters सेगमेंट में भी नए व्हीकल लॉन्च करेगी.
Image Credit: Matter
AIDV एक AI बेस्ड प्लेटफॉर्म है जो कंपनी को EV मेकर से एक डीप-टेक कंपनी बनने में मदद करेगा.
Image Credit: Matter
आपकी जानकारी के लिए बताते चलें कि कंपनी का फ्लैग्शिप प्रोडक्ट AERA है जो दुनिया की पहली गियर वाली इलेक्ट्रिक मोटर बाइक है.
Image Credit: Matter