दुनिया की सबसे छोटी कार  

28 May 2024

Credit: Shivangi 

Peel P50 दुनिया की सबसे छोटी कार है. अपनी छोटी साइज की वजह से 2010 में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में इसका नाम दर्ज किया गया. 

Peel P50

Credit: India Today 

इस कार महज 134 सेंटीमीटर लंबी 98 सेमी चौड़ी और 100 सेमी ऊंची है. कार का वजन भी महज 59 किलोग्राम है. 

छोटी साइज़ 

Credit: India Today 

इस कार को पील नाम की कंपनी ने बनाया है. जो एक UK की कंपनी है. 

ब्रिटिश कंपनी

Credit: Credit name

कार को काफी अलग तरह से डिजाइन किया गया है. जिस वजह से इसका वजन काफी कम है. कार की बॉडी मोनोकॉक फाइबर ग्लास से बनाई गई है.

डिजाइन

Credit: India Today 

Peel P50 के छोटे साइज़ के बावजूद भी इसमे तीन लोग बैठ सकते हैं. ये एक थ्री सीटर कार है.

थ्री सीटर

Credit: India Today 

इस कार का निर्माण सबसे पहले 1962 से 1965 के बीच किया गया था. 

निर्माण 

Credit: India Today 

नई P50 को लंदन में बनाया गया है जिसमें कुछ नए बदलाव किए गए है. 

 न्यू P50

Credit: India Today 

कार की कीमत लगभग 84 लाख रुपये है. 

कीमत 

Credit: India Today