दुनिया की सबसे महंगी किताब 

10 June 2024

Credit: Shivangi 

दुनिया की सबसे महंगी किताब 15वीं शताब्दी में लिखी गई थी. इस किताब को लियोनार्डो दा विंची ने लिखा था. 

15वीं शताब्दी 

Credit: Pexels

इस महंगी किताब का नाम 'कोडेक्स लेस्टर' (codex leicester) है.

नाम 

Credit: Pexels

ये किताब लियोनार्डो द विंची का सबसे प्रसिद्ध साइंटिफिक जर्नल है.

साइंटिफिक जर्नल

Credit: Pexels

ये किताब इतालवी में लिखी गई. जिसमें 72 पेज और 18 शीट्स हैं. 

भाषा 

Credit: Pexels

पहली बार इस किताब को 1717 में थॉमस कुक ने खरीदा था. 

थॉमस कुक 

Credit: Pexels

1994 में  बिल गेट्स ने इस किताब को खरीद लिया था. उस वक्त उन्होंने इस किताब के लिए 3.08 करोड़ डॉलर की रकम चुकाई थी. 

बिल गेट्स 

Credit: Pexels

आज के हिसाब से भारतीय रुपये में इसकी कीमत 250 करोड़ रुपये से भी ज्यादा है.

250 करोड़

Credit: Pexels

विंची ने इस किताब में अपने स्पष्टीकरण शामिल किए हैं. जैसे पहाड़ों पर जीवाश्म क्यों पाए जाते हैं. नदियों में जल का प्रवाह या चंद्रमा की चमक इत्यादि पर लिखा गया है. 

क्यों खास है 

Credit: Pexels