1 May 2025
Author: Shivangi
गर्मियों में गहरे रंग के कपड़े पहनने के बजाय हल्के रंग के कपड़ों का चुनाव करना चाहिए.
Image Credit: Pexels
ऐसा माना जाता है कि हल्के रंग के कपड़े पहनने से गर्मी कम लगती है.
Image Credit: Pexels
गहरे रंग के कपड़े जैसे काले, नीले और हरे धूप में जल्दी गर्म हो जाते हैं. ऐसा माना जाता है कि ये रंग गर्मी को सोख लेते हैं.
Image Credit: Pexels
रंग जैसे हल्का पीला, हल्का नीला, सफेद, हल्का गुलाबी धूप में ज्यादा गर्म नहीं होते हैं.
Image Credit: Pexels
गर्मियों में ज्यादातर क्रीम, बेज, हल्का ग्रे, आइवरी पीच मिंट और लैवेंडर इत्यादि रंगों का चुनाव करना चाहिए.
Image Credit: Pexels
हल्के रंगों की तरह गर्मियों में कपड़े भी हल्के मटेरियल वाले ही पहनने चाहिए.
Image Credit: Pexels
सूती कपड़े गर्मियों में सबसे ज्यादा पहने जाते हैं. ये कपड़े नरम होते हैं. पसीने को जल्दी सोख लेते हैं.
Image Credit: Pexels
सूती के अलावा लिनन, रेयॉन और चैम्ब्रे जैसे कपड़े भी गर्मियों में आरामदायक होते हैं.
Image Credit: Pexels