कब पढ़े और कब नहीं 

27 Sept 2024 

Author: Shivangi

पढ़ाई करने का वैसे तो कोई सही वक्त नहीं होता है. हर व्यक्ति अपने अनुसार पढ़ाई करता है. लेकिन पूरे दिन में कुछ घंटे ऐसे होते हैं, जिन्हें पढ़ाई करने के लिए बेस्ट समय माना जाता है.

पढ़ाई

Image Credit: Pexels

जल्दी सुबह उठकर पढ़ने से कोई भी चीज जल्दी याद होती है. सुबह का समय आमतौर पर काफी शांत होता है. जिससे ध्यान केंद्रित करने में मदद मिलती है.

सुबह-सुबह

Image Credit: Pexels

लेकिन कई लोग सुबह उठते ही पढ़ाई करने नहीं बैठते हैं. कुछ लोग अपनी नींद अच्छे से पूरी करते हैं. फिर नाश्ता के बाद ही पढ़ने बैठते हैं. 

अच्छी नींद 

Image Credit: Pexels

सुबह के समय हमारे शरीर की ऊर्जा बनी रहती है. इसके अलावा सूरज की रोशनी की मदद से दिमाग को अलर्ट रहने में मदद मिलती है. 

ऊर्जा

Image Credit: Pexels

कुछ स्टडी के मुताबिक सुबह के समय हमारा ब्रेन कोई भी जानकारी अच्छे से प्रोसेस कर पाता है. 

स्टडी

Image Credit: Pexels

कुछ लोग रात के समय पढ़ने का चुनाव करते हैं। रात में पढ़ने के ये फायदे हैं. हम जो पढ़ते हैं, ब्रेन उस जानकारी को एब्जॉर्ब कर लेता है, जिसमें नींद काफी महत्वपूर्ण रोल प्ले करती है. 

रात

Image Credit: Pexels

हम जब भी कुछ पढ़कर सोते हैं, तो ये हमारे दिमाग में स्टोर हो जाता है.  जिससे हमारी मेमोरी मजबूत होती है.

स्टोर

Image Credit: Pexels

दोपहर के समय पढ़ाई करने से बचना चाहिए. इस वक्त हमारी ऊर्जा लेवल काफी कम होता है. 

दोपहर

Image Credit: Pexels