दिल्ली में ये नहीं देखा तो क्या देखा

22 May 2025

Author : Ritika

दिल वालों की दिल्ली देखने के लिए बहुत कुछ है. 

दिल्ली

Image Credit: Pexels

शाम के समय इंडिया गेट घूमने का मजा ही अलग है. रात में जब यहां लाइट जगमगाती है, तो ये काफी खूबसूरत लगता है.

इंडिया गेट

Image Credit: Pexels

लजीज स्वाद और शॉपिंग के लिए चांदनी चौक से बेहतर और क्या ही हो सकता है?

चांदनी चौक

Image Credit: Pexels

ताजमहल के बाद सबसे ज्यादा रेवेन्यू जनरेट करने वाली कोई ऐतिहासिक इमारत है, तो वो है कुतुब मीनार.

कुतुब मीनार

Image Credit: Pexels

पीसफुल वाइब और आर्किटेक्चर देखने के लिए कमल मंदिर जा सकते हैं. इस्कॉन मंदिर भी बस दो कदम की दूरी पर है.

लोटस टेंपल

Image Credit: Pexels

लोधी आर्ट डिस्ट्रिक्ट, एक ओपन एयर म्यूजियम की तरह है. ये जगह अपने आप में आर्ट है.

लोधी आर्ट डिस्ट्रिक्ट

Image Credit: Pexels

दिल्ली में शांत वातावरण और आर्टिफिशियल लेक देखनी है तो सुंदर नर्सरी से अच्छा कुछ और हो ही नहीं सकता है.

सुंदर नर्सरी

Image Credit: Pexels

मोमो, हिडन कैफे और सस्ती ज्वेलरी देखनी है तो मजनू का टिल्ला जा सकते हैं. 

मजनू का टिल्ला

Image Credit: Pexels