इन नुस्खों से आसानी से हटेंगे चेहरे के बाल

8 July 2024

Author Shivangi

स्किन पर अनचाहे बाल आना बेहद आम हैं. हर किसी के चेहरे पर छोटे रोएं जैसे बाल होते हैं. 

अनचाहे बाल 

Image Credit: Pexels

अनचाहे बाल को हटाने के लिए कई बार पार्लर के चक्कर भी लगाने पड़ते हैं. लेकिन अगर हम घरेलू नुस्खे का इस्तेमाल करें तो घर बैठे ही अनचाहे बाल हटा सकते हैं.

घरेलू नुस्खे

Image Credit: Pexels

फेशियल हेयर हटाने के लिए पहले अंडे की सफेदी को निकाल लें. फिर से उसे मक्के के आटे के साथ मिला कर उसका पेस्ट बना लें. इससे चेहरे पर लगाने से असर तुरंत दिखने लगता है. 

अंडा और मक्के का आटा

Image Credit: Pexels

पपीता और हल्दी का गाढ़ा पेस्ट चेहरे पर लगाकर छोड़ दें. तकरीबन 20 मिनट बाद इसे हल्के गर्म पानी से धोएं. इस नुस्खे का असर कुछ हफ्तों में ही दिखने लगता है. 

पपीता और हल्दी

Image Credit: Pexels

शहद, नींबू और चीनी वैक्स की तरह काम करता है. इन तीनों के मिश्रण को गर्म कर लें. इसे चहरें पर लगाएं. फिर वैक्सिंग स्ट्रिप्स या सूती कपड़े से हटाएं. 

शहद, नींबू और चीनी 

Image Credit: Pexels

एक चम्मच अखरोट का पाउडर और एक चम्मच शहद के पेस्ट को मिला कर चेहरे पर लगा लें. थोड़ी देर बाद चेहरे को धो लें. इस नुस्खे से अनचाहे बालों से छुटकारा पाया जा सकता है.  

अखरोट पाउडर

Image Credit: Pexels

चीनी और शहद को मिलाकर आप घर पर ही वैक्स तैयार कर सकते हैं. इस घरेलू उपाय से तुरंत ही चेहरे के बाल कम हो जाते हैं.

शहद और चीनी 

Image Credit: Pexels

एक चुटकी नमक और उसमें चावल का आटा और दही मिला लें. इसे लगाने के बाद सूखने दें और फिर चेहरे को धो ले. रोजाना ऐसा करने से चेहरे के बाल कम होने लगते हैं. 

चावल का आटा

Image Credit: Pexels