इन पौधों से पालतू जानवरों को रखें दूर 

19 June 2024

Credit: Shivangi

पेड़-पौधे घर को सुंदर बनाते है. लेकिन कुछ पौधे ऐसे भी हैं जो घर में पालतू जानवरों के लिए खतरनाक हो सकते हैं. 

खतरनाक

Credit: Pexels

देखने में खूबसूरत डैफोडिल पौधे में लाइकोरिन नामक एक अल्कलॉइड होता है. जिसे अगर पालतू जानवर खा लें तो उनके लिए ये खतरनाक हो सकता है. 

डैफोडिल 

Credit: Pexels

इस पौधे से किसी भी पालतू जानवर को दूर रखना चाहिए. इससे जानवरों के गुर्दे पर गलत असर पड़ सकता है. 

लिली 

Credit: Pexels

इस पौधे में लिसर्जिक एल्कलॉइड नामक एक रसायन मौजूद होता है. यह पालतू जानवरों में उल्टी, कंपकंपी जैसी दिक्कतों का कारण बन सकता है.

मॉर्निंग ग्लोरी

Credit: Pexels

पोइनसेटिया पालतू जानवरों में हल्की जलन पैदा कर सकता है. पौधे के रस को खाने के बाद बिल्लियों और कुत्तों को हल्की उल्टी और लार का अनुभव हो सकता है. 

पोइनसेटिया

Credit: Pexels

कोई जानवर एमेरीलिस के किसी भी हिस्से को निगलता है, तो उसे उल्टी हो सकती है. इसके अलावा दस्त, पेट में दर्द और कंपकंपी की समस्या भी हो सकती है.

एमेरीलिस

Credit: Pexels

एलोवेरा इंसानों के लिए तो बहुत फायदेमंद होता है. लेकिन पालतू जानवरों में सुस्ती, कंपकंपी और उल्टी जैसी कई दिक्कत पैदा कर सकता है

एलोवेरा 

Credit: Pexels

पालतू जानवर अगर स्नेक प्लांट को चबा लें तो उन्हें दस्त, मुह में जलन और  उल्टी जैसी कई दिक्कतें हो सकती है. 

स्नेक प्लांट 

Credit: Pexels