14 May 2025
Author: Ritika
UPI में अब लेनदेन सिर्फ असली नाम से ही होगा. यानी फर्जीवाड़ा काफी हद तक थम जाएगा. अब आप कहेंगे कि UPI तो अब भी नाम से ही होता है.
Image Credit: AI
बता दें कि अब पैसा किसी क्यूआर कोड वाले नाम, निकनेम या कॉन्टैक्ट लिस्ट में नहीं जाएगा. अब नाम सिर्फ ‘Ultimate Beneficiary Name' नाम से ही जाएगा.
Image Credit: AI
UPI का मैनेजमेंट देखने वाली National Payments Corporation of India (NPCI) ने पेमेंट के तरीके में बड़ा बदलाव किया है, जो 30 जून से लागू होगा.
Image Credit: AI
अब Peer-to-Peer (P2P) यानी एक व्यक्ति से दूसरा व्यक्ति और Peer-to-Merchant (P2PM) यानी यूजर से दुकानदार को पेमेंट सिर्फ उसके बैंक के नाम से होगी.
Image Credit: AI
इसे ऐसे समझिए, आपको अपने किसी कॉन्टैक्ट को पैसे भेजने हैं, आपने उनका QR कोड स्कैन किया. ऐसे में उस कॉन्टैक्ट का नाम जो भी हो आपको लेनदेन के समय सिर्फ बैंक का नाम दिखेगा.
Image Credit: AI
दरअसल, कई सारे पेमेंट्स ऐप पर यूजर्स को नाम बदलने की सुविधा है, जो QR कोड में और भी आसान है. इस वजह से पेमेंट भले ही लिंक अकाउंट में जाती है. पर कई बार ऐसा नहीं होता.
Image Credit: AI
30 जून से मोबाइल नंबर या UPI ID बैंक में जिस नाम से है वही नाम स्क्रीन पर दिखेगा. इससे फर्जीवाड़े पर कई हद तक रोक लगने की संभावना है.
Image Credit: AI
इसके अलावा 16 जून से UPI पेमेंट की रफ्तार दोगुनी हो जाएगी. यानी पेमेंट के समय अब 15 सेकंड का ही समय लगेगा.
Image Credit: AI