मुंबई की टनल  

28 May 2024

Credit: Shivangi 

मुंबई की कोस्‍टल रोड टनल, जिसे हाल ही में बनाया गया था. उसमें दो महीने में ही रिसाव देखने को मिल रहा है. 

कोस्‍टल रोड टनल

Credit: X

मुंबई में 10 जून से मॉनसून के प्रवेश की संभावना है. ऐसे में टनल की सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं.

मॉनसून

Credit: सांकेतिक वीडियो 

ये टनल 12 हजार करोड़ रुपये की लागत से बनी है. प्रोजेक्ट का इसी साल 11 मार्च को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने उद्घाटन किया था.  

12 हजार करोड़ 

Credit: X

कोस्‍टल रोड टनल देश की पहली सड़क है, जिसे समुद्र के नीचे से बनाया गया है. 

पहली टनल 

Credit: X

मुंबईकरों को पहले वर्ली से मरीन ड्राइव तक जाने के लिए 40 मिनट लगते थे. लेकिन मुंबई कोस्टल रोड के बाद ट्रेवल करने में सिर्फ 10 मिनट ही लग रहे. 

समय की बचत 

Credit: X

टनल में रिसाव और सीलन की खबर सुन सीएम एकनाथ शिंदे ने टनल का खुद निरीक्षण किया है. 

सीएम का निरीक्षण

Credit: X

एकनाथ शिंदे ने कहा कि उन्हें पता है, दो-तीन जगहों पर लीकेज हो रही है. उन्होंने सुरंग विशेषज्ञों से भी मुलाकात की है. उन्होंने बताया कि वो जल्द ही कोई समाधान निकालेंगे.

CM का निरीक्षण 

Credit: X

इससे पहले 10 अप्रैल को पानी हाजी अली कोस्टल रोड के पैदल यात्री अंडरपास में घुस गया था. तब भी बीएमसी की खूब आलोचना हुई थी

बीएमसी

Credit: X