आम के अलग-अलग ब्रीड सीजन आने से पहले जान लीजिए

30 April 2025 

Author: Shivangi

फलों का राजा कहे जाने वाले आम के कई ब्रीड हैं. जिसमें दशहरी, चौसा, लंगड़ा, मल्लिका, हिमसागर, केसर और अल्फांसो शामिल हैं.

आम 

Image Credit: Pexels

दशहरी आम अपनी खुशबू के लिए काफी मशहूर है. ये आम उत्तर प्रदेश के मलिहाबाद क्षेत्र में फलता है.

दशहरी

Image Credit: Pexels

लंगड़ा आम बिहार और उत्तर प्रदेश में पाया जाता है. इस आम को 300 साल पुराना बताया जाता है.

लंगड़ा

Image Credit: Pexels

बिहार और उत्तर प्रदेश में उगाया जाने वाला चौसा मिठास, रस और खुशबू के लिए जाना जाता है.

चौसा

Image Credit: Pexels

अल्फांसो को आमों का राजा कहा जाता है. ऐसा माना जाता है कि इस आम की उत्पत्ति भारत के महाराष्ट्र राज्य से हुई थी.

अल्फांसो

Image Credit: Pexels

केसर आम की किस्म गुजरात में उगाई जाती है. ये आम स्वाद और अपनी खुशबू के लिए मशहूर है.

केसर

Image Credit: Pexels

हिमसागर आम पश्चिम बंगाल में उगाया जाता है. इस आम से काफी अच्छी सुगंध आती है.

हिमसागर

Image Credit: Pexels

नीलम आम महाराष्ट्र में उगाया जाता है. ये आम नारंगी रंग के होते हैं. स्वाद में नीलम काफी अच्छा लगता है. लेकिन साइज़ में ये और आमों से थोड़ा छोटा होता है.

नीलम

Image Credit: Pexels