गर्मी का कहर 

20 May 2024

Credit: Shivangi

19, मई 2023 को दिल्ली का नजफगढ़ देश का सबसे गर्म इलाका रहा. जहां अधिकतम तापमान 47.8 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया.

47.8 डिग्री पार 

Credit: Pexels

आगरा, दतिया, गंगानगर समेत कई जगहों पर भी पारा 45-47 डिग्री सेल्सियस के बीच रहा. वहीं मौसम विभाग (IMD) बता रहा है कि अगले एक हफ्ते तक गर्मी से राहत नहीं मिलेगी.

45-47 डिग्री सेल्सियस

Credit: Pexels

आजतक की खबर के मुताबिक, IMD ने हरियाणा, पंजाब और पश्चिमी राजस्थान में हीटवेव का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

ऑरेंज अलर्ट

Credit: Pexels

22 मई तक पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, चंडीगढ़ और दिल्ली के कुछ इलाकों में लू चलने की संभावना भी जताई गई है. 

लू की संभावना

Credit: Pexels

उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी के तेवर रोजाना बढ़ते ही जा रहे हैं. मौसम विभाग के मुताबिक, 20 मई यानी सोमवार को पश्चिमी व पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रहने की संभावना है

भीषण गर्मी

Credit: Pexels

विभाग ने दिल्ली के लिए भी रेड अलर्ट जारी किया है. ये भी कहा है कि 25-35 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से हवाएं चलने की आशंका है.

रेड अलर्ट 

Credit: Pexels

पसीना सोखने वाले, हल्के रंग के सूती कपड़े पहनें. हीट वेव की चेतावनियों पर ध्यान दें. प्यास न लगने के बावजूद, ज्यादा से ज्यादा पानी पीते रहें. छाछ, नींबू पानी, पना वगैरह पीते रहें.

कैसे बचाव करें  

Credit: Pexels

बच्चों और जानवरों को गाड़ी या बंद जगहों में अकेला न छोड़ें. संभव हो तो घर की निचली मंजिल पर रहें, दोपहर 11 से 4 के बीच कहीं जाने से बचें. 

बचाव

Credit: Pexels