21 Apr 2025
Author: Ritika
Pope Francis का 88 साल की उम्र में निधन हो गया. वे कई दिनों से अस्पताल में भर्ती थे. उनकी मेडिकल रिपोर्ट में डबल निमोनिया पाया गया था.
Image Credit: India Today
Pope पर कई फिल्में बनी है, जो उनके जीवन, काम, उनकी लीडरशिप और पोप बनने की प्रक्रिया दिखाती है.
Image Credit: IMDb
ये फिल्म पोप फ्रांसिस और पोप बेनेडिक्ट XVI पर बेस्ड हैं. इसमें दोनों के संबंधों और उनके विचारों का टकराव दिखाया गया है.
Image Credit: IMDb
ये एक राजनीतिक थ्रिलर फिल्म है. इसमें पोप बनने की चुनावी प्रक्रिया दिखाई गई है, जिसे कार्डिनल करते हैं.
Image Credit: IMDb
इस फिल्म में भी पोप के चुनाव की प्रक्रिया दिखाई गई है. साथ ही चुनावी प्रक्रिया के दौरान कार्डिनल के बीच होते मतभेद को भी दर्शाया गया है.
Image Credit: IMDb
इस हॉरर फिल्म में वेटिकन के चीफ एक्सोरसिस्ट फादर Gabriel Amorth का जीवन दिखाया गया है. फादर फिल्म में एक बच्चे का एक्सोरसिस्म करते हैं.
Image Credit: IMDb
यह फिल्म पोप Pius XII और उनके कामों के बारे में एक विवादास्पद फिल्म है. ये फिल्म उनके समय के बारे में कुछ सवाल भी उठाती है.
Image Credit: IMDb
ये सीरीज Pope John-Paul II की यंग एडल्ट लाइफ से लेकर उनके पोप बनने की कहानी को दिखाती है.
Image Credit: IMDb